डीएनए हिंदी: (Auspicious Yog On Diwali) हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार बहुत ही विशेष महत्व होता है. इस दिन माता लक्ष्मी के साथ ही भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. साथ ही घर को दीयों और लाइटों से सजाया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल दिवाली बहुत ही खास है. इसकी वजह बेहद शुभ योग बनना है. यह सालों बाद बनने जा रहा है. शनि अपनी मूल त्रिकोण कुंभ राशि में विराजमान है. ऐसे में शश राजयोग बन रहा है. इसके साथ ही तुला राशि में सूर्य और चंद्रमा की युति हो रही है जो सौभागय और आयुष्मान योग का निर्माण कर रहा है. इसके साथ ही दिवाली के चार दिन बाद ही 16 और 17 नवंबर को रूचक और युक्त योग का बन रहा है. यह दिवाली पर हर राशि को प्रभावित करेगा. हालांकि इसका शुभ प्रभाव 3 राशियों पर पड़ेगा.
एक ही साथ कई सारे योगों का संजोग 500 साल बाद इस बार बनने जा रहा है. इस शुभ योग के बनने से कई राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे. मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी. इसके साथ ही धन और धान्य की वर्षा होगी. माता रानी सुख और संपत्ति की बढ़ोतरी करेंगी. आइए जानते हैं किन 3 राशियों की दिवाली इस बार धमाकेदार रहने वाली है...
मेष राशि
दिवाली पर 500 साल बनने वाला ये संयोग मेष राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा. इस राशि में गुरु बृहस्पति विराजमान है. ऐसे में इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इनकम के नये सोर्स तैयार होंगे. इसके अलावा सेविंग भी अच्छी खासी रहेगी. इस राशि के लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. सभी अटके हुए काम बनेंगे. मेष राशि के जातकों को हर काम में सफलता और लाभ प्राप्त होगा. अगर शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो इससे भी लाभ मिलना तय है. वहीं दांपत्य जीवन की बात करें यह भी बहुत ही सुखद रहेगा. परिवार में खुशी आएगी. जोड़ों में एक दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान बढ़ेगा.
धनु राशि
दिवाली पर बन रहे इस शुभ योग से धनु राशि के जातकों को भी लाभ मिलना तय है. इस योग के प्रभाव से धनु राशि के लोगों की आर्थिंक स्थिति में सुधार होगा. कर्ज और तंगी से छुटकारा मिल सकता है. लंबे समय से रुके हुए काम फिर से बनने लगेंगे. इसमें तेजी आने के साथ ही हर चीज में बढ़ोतरी होगी. अगर इस राशि के लोग कोई व्यापार करने की सोच रहे हैं तो यह सबसे अच्छा समय है. यह काम काज में बढ़ोतरी के योग बनाता है. यह काम में सफलता दिलाने के साथ ही कानूनी मामलों में फैसले आपके हक में ला सकता है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेने की उम्मीद है, जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. उन लोगों को जल्द ही सफलता प्राप्त होगी. नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए भी यह योग फलदायक साबित होगा. इस राशि के लोग अपने भविष्य को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. इसमें सफलता प्राप्त होगी. निवेश का कई गुणा लाभ मिलेगा. इसके अलावा करियर की दृष्टि से बात करें तो यह बेहद अच्छा रहने वाला है. कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. आप अपनी मेहनत के बल पर लोगों को प्रसन्न कर सकते हैं, जिसका लाभ आपको धन के रूप में मिल सकता है. आर्थिंक स्थिति में भी लाभ मिलना तय है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिवाली पर 500 साल बाद बना ये दुर्लभ योग, इन राशियों के लोगों पर होगी माता लक्ष्मी की कृपा, धन में होगी बढ़ोतरी