Diwali Yog 2023 आज:दिवाली पर 500 साल बाद बना ये दुर्लभ योग, इन राशियों पर होगी माता लक्ष्मी की कृपा, धन दौलत में होगी बढ़ोतरी
इस साल दिवाली बहुत ही खास है. इसकी वजह बेहद शुभ योग बनना है. यह सालों बाद बनने जा रहा है. शनि अपनी मूल त्रिकोण कुंभ राशि में विराजमान है. ऐसे में शश राजयोग बन रहा है. इसके साथ ही तुला राशि में सूर्य और चंद्रमा की युति हो रही है जो सौभागय और आयुष्मान योग का निर्माण कर रहा है.