21 जून 2022 को पूरा देश अन्तराष्ट्रीय योग दिवस 2022 (International Yoga Day 2022) मनाएगा. ऐसे में योग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जानना जरूरी है. बता दें कि योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि जीवन में भी कई प्रकार के सकारात्मक बदलाव आते हैं. योग के भी कई प्रकार होते हैं लेकिन उनमें से प्रमुख है हठ योग जो शारीरिक विकास में मदद करता है और दूसरा है राज योग जो व्यक्ति को अध्यात्म से जोड़ता है.
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि योग करते समय एकाग्र रहने में मुश्किल आती हैं. इस स्थिति में कई वैदिक मंत्र हमारी सहायता करते हैं. यह मंत्र आसान होने के साथ-साथ बहुत शक्तिशाली भी माने जाते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही शक्तिशाली मंत्रों के विषय में जिनसे योग (Yoga Benefits) साधना में सहायता मिलती है.
इस मंत्र के जाप से आप योग में ध्यान केंद्रित रखने में सफलता हासिल कर सकते हैं.
Image
Caption
कहा जाता है कि जिस समय सृष्टि की उत्पत्ति हुई थी तब इसी ध्वनि का प्रवाह हुआ था. ऐसे में ॐ का उच्चारण व्यक्ति के लिए बहुत लाभकारी माना गया है. ॐ को वैदिक ध्वनि भी बताया गया है.