Brain Exercise: कामकाज के चलते सभी लोगों को तनाव रहता है. ऑफिस में लोग दिनभर काम से घिरे रहते हैं. ऐसे में तनाव ग्रस्त होना आम बात है. तनाव के कारण सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. आपको खुद को तनाव (Exercise For Mental Health) से बचाना चाहिए. इसके लिए माइंड रिलैक्स करने के लिए योग और एक्सरसाइज करनी चाहिए. आइये आपको ऐसे 3 योग (Yoga For Relaxation of Mind) के बारे में बताते हैं.
माइंड रिलैक्स करने के लिए 3 योग
अनुलोम-विलोम
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अनुलोम-विलोम करना बहुत ही अच्छा होता है. इस योग को करने के लिए एक नाक से सांस भरकर दूसरी से छोड़नी होती है. इसी प्रकार इसे दूसरी ओर से करना होता है. इस योग को करने से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है और तनाव को भी दूर कर सकते हैं. तनाव दूर करने के लिए सुबह 15 से 20 मिनट के अनुलोम-विलोम करना चाहिए.
रूखे और बेजान बालों की समस्या दूर को दूर करेंगे ये घरेलू नुस्खे, मिलेंगे Silky Hair
माइंडफुल ब्रीथिंग
तनाव दूर करने और दिमाग को शांत करने के लिए माइंडफुल ब्रीथिंग एक अच्छी एक्सरसाइज है. इस एक्सरसाइज में अपना सारा ध्यान सांसों पर केंद्रित करना होता है. इसे करने के लिए शांत जगह पर बैठ जाए और ध्यान मुद्रा में सारा ध्यान सांसों पर लगाएं. सांस को अंदर बाहर होते हुए महसूस करें. इसे करने से तनाव और चिंता से राहत मिलती है. यह एक्सरसाइज ब्लड प्रेशर कंट्रोल के लिए भी अच्छा होती है.
ओंकार साधना
प्राचीन समय में ऋषि-मुनि ओंकार साधना करते हैं. यह साधना करने से माइंड रिलैक्स होता है और मन को भी शांति मिलती है. ओंकार साधना करने के लिए ध्यान मुद्रा में बैठकर "ओम" की ध्वनि का जाप करना चाहिए. ओंकार साधना के दौरान एक बाद "ओम" का जाप करें और दूसरी बार में मन में जाप करें. तीसरी बार में आपको सिर्फ "ओम" की ध्वनि को महसूस करना है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
तनाव दूर कर माइंड रिलैक्स करने के लिए करें ये 3 योग, शांत रहेगा दिमाग