Winter Dry Skin Remedy: सर्दियों में स्किन ड्राई हो जाती है. अब नवंबर की शुरुआत हो चुकी है मौसम भी हल्का-हल्का ठंडा होने लगा है. ऐसे में कई लोगों को होंठ फटने और स्किन रूखी होने की समस्या हो रही है. अगर आप भी होंठ फटने और ड्राई स्किन से परेशान हैं तो यहां बताए उपाय को आजमा सकते हैं.
होंठ फटने से रोकने और ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए आपको रोज रात को इस स्किन केयर को फॉलो करना है. ऐसा कर आप बेजान स्किन और फटे होंठों की समस्या से निजात पा सकते हैं. इसे फॉलो करने से आपकी त्वचा मुलायम और ग्लोइंग बनेगी. आइये आपको इस नाइट स्किन केयर रूटीन के बारे में बताते हैं.
बड़े-बड़े काम करेगा लकड़ी जैसा दिखने वाला ये मसाला, मोटापे और डायबिटीज पर भी रखेगा कंट्रोल
सोने से पहले लगाएं नारियल तेल
आपको स्किन केयर के लिए ज्यादा झंझट पालने की जरूरत नहीं है. सोने से पहले मुंह धोएं और होंठों और स्किन पर अच्छे से नारियल का तेल लगाएं. होंठ और चेहरे पर नारियल तेल लगाकर हल्के हाथ से मालिश करें. नारियल तेल लगाने से स्किन तुरंत सॉफ्ट हो जाती है. यह झुर्रियों को बढ़ने से भी रोकता है.
नारियल तेल के फायदे
नारियल तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और विटामिन ई होता है. यह फैटी एसिड से भरपूर होता है. नारियल तेल स्किन को हाइड्रेट रखने और मॉइस्चराइज करने में मददगार होता है. इसे लगाने से फटे होंठों और ड्राई स्किन से छुटकारा पा सकते हैं. यह सूजन, कट, घाव जैसी अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं को भी दूर करता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
फटे होंठ और रूखी त्वचा से पाना है छुटकारा, तो रोज सोने से पहले करें ये एक काम