डीएनए हिंदीः सर्दियों में होंठ फटने की समस्या आम है. ऐसे में लोग घर से निकलते समय होंठों पर लिप बाम, लोशन आदि लगाते हैं इससे यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है. सर्दी के मौसम में नमी कम होने की वजह से हवा खुश्क हो जाती है ऐसे में इसका सीधा असर हमारी स्किन और होंठों पर पड़ता है. इस स्थिति में स्किन में खिंचाव होने लगता है साथ ही एड़ियां और होंठ फटने लगते हैं. स्किन को नमी देने के लिए कई चीजें बाजार में मिल जाती हैं, जिनका लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी यह समस्या दूर नहीं होती, कई बार तो इससे समस्या और भी बढ़ जाती है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ घरेलू उपायों के बारे के जिनकी मदद से इस समस्या से निजात पाया जा सकता है..

फटे होंठ से निजात पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे (Chapped Lips Home Remedies)

नारियल तेल (Coconut Oil)

Coconut Oil

फटे होंठों की समस्या को दूर करने के लिए नारियल का तेल लगाया जा सकता है. इसमें त्वचा को नमी देने वाले गुण पाए जाते हैं.  इस तेल के इस्तेमाल से होंठों की कटी-फटी त्वचा की हीलिंग होती है और घाव भरने लगता है. ऐसे में अगर होंठ फटने की समस्या आ रही है तो 1 से 2 बूंद नारियल का तेल होंठों पर लगाएं इससे फटे होंठ से निजात मिलेगा. नारियल का तेल रात में लगाकर सोने से अधिक फायदा होता है.

यह भी पढ़ें- झट से बीपी नॉर्मल कर देता है सिंघाड़ा, हॉर्मोन रहता है बैलेंस 

शहद और वैसलीन 

Honey and Vaseline

शहद और वैसलीन मास्क होंठों के लिए अच्छा होता है. एक कटोरी में  बराबर मात्रा में वैसलीन और शहद मिला लें और इसे होंठों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें. ऐसा करने से होंठों की डेड स्किन भी इस मास्क के साथ निकल जाएगी. 

शुगर स्क्रब 

Sugar Scrub

रूखे और पपड़ी जमे होंठों से छुटकारा पाने के लिए इस स्क्रब को बनाकर लगाएं. इसे बनाने के लिए आधा चम्मच चीनी में कुछ बूंदे नारियल के तेल या फिर नींबू का रस मिला लें. इसके बाद इस मिश्रण को होंठों पर उंगलियों से लगाएं और 2 से 3 मिनट तक हल्का रगड़ने के बाद धो लें. हफ्ते में 3 बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करें इससे आपके होंठ मुलायम हो जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- हेयर स्ट्रेट करने से पहले हो जाएं सावधान, इस कैंसर का बढ़ सकता है जोखिम

एलोवेरा जेल

Aloe Vera Gel

एलोवेरा जेल होंठों को कूलिंग गुण देने के साथ ही होंठों को नमी भी देता है. ऐसे में इसे होंठों पर लिप बाम  की तरह लगाकर रख सकते हैं. यह आपको कड़वा लग सकता है. इस जेल को रातभर लागए रखने से इस समस्या से निजात पाया जा सकता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
winter skin care tips home remedies chapped lips fate hont ka gharelu upay
Short Title
फटे होंठ पर जब न आए कोई उपाय काम, तो ये टिप्स दिलाएंगे तुरंत आराम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chapped Lips Home Remedies
Caption

सर्दियों में फटे होंठ से पाना है निजात? तो अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

Date updated
Date published
Home Title

फटे होंठ पर जब न आए कोई उपाय काम, तो ये टिप्स दिलाएंगे तुरंत आराम