Relationship Tips: प्यार का इजहार करने की जिम्मेदारी अक्सर लड़के ही उठाते हैं. यानी पहले प्रपोज करना हो या प्यार का इजहार करना लड़के ही आगे रहते हैं. लड़कों की तुलना में लड़कियां ऐसा कम करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, इसके पीछे क्या वजह हो सकती है जो लड़कियां प्यार का इजहार करने से कतराती हैं.
हालांकि, आजकल मोर्डन जमाने में लड़कियां भी प्यार का इजहार करने लगी हैं. लेकिन आज भी वह इससे पहले हजार बार सोचती हैं. आइये आपको कुछ ऐसे दिलचस्प कारणों के बारे में बताते हैं कि आखिर क्यों लड़कियां प्यार का इजहार नहीं करना चाहती हैं.
इन वजहों से लड़कियां नहीं करती हैं पहले प्रपोज?
लड़किया नहीं चाहती हैं रिजेक्शन
लड़कियों के लिए प्यार में रिजेक्शन मिलना किसी सदमे की तरह होता है. ऐसे में वह नहीं चाहती हैं कि, उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़े. रिजेक्शन मिलने पर उन्हें उभरने में काफी समय लगता है. वह इस स्थिति से बचना चाहती हैं.
फटे होंठ और रूखी त्वचा से पाना है छुटकारा, तो रोज सोने से पहले करें ये एक काम
रहता है दिल टूटने का डर
लड़कियों को लगता है कि, अगर वह पहले प्रपोज करती है तो लड़का कद्र नहीं करेगा. वह बार-बार छोड़ने की धमकी देता रहेगा और दिल टूट जाएगा. लड़कियों को इनकार का डर भी अधिक होता है. इस वजह से वह प्यार का इजहार करने से कतराती हैं.
नहीं चाहती कैरेक्टरलेस का टैग
अगर कोई लड़का लड़की की पसंद की चीजें करता है और उसे स्पेशल फील कराता है तो उसे रोमांटिक कहा जाता है. लेकिन यहीं काम लड़का करता है तो उसे कई बार कैरेक्टरलेस तक कह दिया जाता है. वह इससे बचना चाहती हैं.
खास महसूस करना
लड़कियां हमेशा खास महसूस करना चाहती हैं. ऐसे में वह चाहती है कि, कोई सामने से उन्हें डेट के लिए पूछें और स्पेशल फील कराए. लड़कियां प्रॉयरिटी चाहती हैं इसलिए पहले प्यार का इजहार करने से बचती हैं.
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अक्सर लड़के ही करते हैं प्रपोज, जानें लड़कियां क्यों नहीं करती प्यार का इजहार?