Gen Z: आज की जनरेशन को लोग जनरेशन जेड (Gen Z) के नाम से जानते हैं. इस जनरेशन में सबसे युवा 12 वर्ष के बच्चे हैं. अमेरिकी जनगणना के मुताबिक जनरेशन Z में 1997 के बाद से लेकर 2013 तक जन्मे लोग शामिल हैं. यह जनरेशन दोस्तों के करीब और रिश्तेदारों से दूरी बनाए रखती हैं. दोस्ती का रिश्ता ऐसा होता है जिसमें वह एक-दूसरे को जज नहीं करते हैं. जबकि, रिश्तेदार अक्सर तंज कसते रहते हैं. यह भी एक कारण है कि, जनरेशन Z के लोग दोस्तों के साथ कंफर्टेबल महसूस करते हैं. लेकिन रिलेटिव्स के सामने हिचकिचाहट महसूस करते हैं. चलिए जानते हैं कि यह फ्रेंड्स को प्रायोरिटी क्यों देते हैं.
दोस्तों के साथ कंफर्टेबल और रिश्तेदारों से हिचकिचाहट की वजह
सोच में फर्क
सभी लोग हम उम्र दोस्त बनाते हैं लेकिन रिश्तोंदार बड़े बुजुर्ग होते हैं. ऐसे में उनकी सोच में फर्क हो सकता है. जबकि दोस्तों के साथ हमारी सोच मिलती है. ऐसे में जेन Z की आइडियोलॉजी काफी अलग होती है.
लाइफस्टाइल
नई जनरेशन को जो लाइफस्टाइल पसंद हैं वह रिश्तेदारों की पसंद से बिल्कुल अलग हो सकता है. काम करने का तरीका और रिश्तों की समझ सब अलग हो सकती है.
रिश्तेदारों का रवैया
आजकल की जनरेशन को रिश्तेदारों का रवैया पसंद नहीं आता है. यही वजह है कि, अजनबी दोस्तों के साथ नई जनरेशन के लोग रिश्तेदारों से ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करते हैं.
फैमिली प्रेशर भी है वजह
फैमिली और रिश्तेदारों को बच्चों से काफी उम्मीदें होती हैं. ऐसे में उनके बीच इसका प्रेशर महसूस होता है लेकिन दोस्तों के साथ ऐसा नहीं होता है. यह प्रेशर करियर, शादी या पारिवारिक जिम्मेदारियां को लेकर हो सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रिलेटिव्स से ज्यादा दोस्तों के बीच कंफर्टेबल हैं Gen Z, जानें क्या है रिश्तेदारों से दूरी की वजह?