Love And Relationship: किसी भी रिश्ते को निभाने में दोनों लोगों की बराबरी की भागीदारी होती है. अगर कोई भी अपने तरफ से कम सहभागिता दिखाता है तो रिश्ता लंबा नहीं चलता है. खासकर लड़का-लड़की के बीच प्यार का रिश्ता बड़ा नाजुक होता है. किसी एक की जरा सी गलती से भावनाएं आहत हो जाती हैं. लव रिलेशनशिप (Relationship Tips) में अक्सर लड़के और लड़कियां दोनों बहुत ही शातिर होते हैं. कई बार लड़के तो कई बार लड़कियां रिलेशनशिप के नाम पर खेल करते हैं. लड़के रिलेशनशिप के मामले में अधिक शातिर होते हैं. यह लड़कियों के दिमाग के साथ ऐसे खेलते हैं कि उन्हें समझना मुश्किल हो जाता है.

प्यार में लड़के कैसे खेलते हैं माइंड गेम?
जलन की भावना

लड़का अक्सर लड़कियों को परखने के लिए इस तरीके को अपनाता है. वह ऐसे में किसी अन्य दोस्त के प्रति ज्यादा केयर करते हैं. गर्लफ्रेंड के सामने उसकी बड़ाई करते हैं या चिंता करते हैं. ऐसे में वह देखते हैं कि लड़की की क्या प्रतिक्रिया है. ऐसे में लड़कियों में वह जलन की भावना पैदा करते हैं.


रूखे, काले और फटे होठों से ऐसे पाएं छुटकारा, इस उपाय से बनेंगे नेचुरली सॉफ्ट और पिंक


मिक्स्ड बिहेवियर

मिक्स्ड बिहेव में लड़का लड़की के प्रति ऐसा दर्शाता है कि, वह उसके लिए जरूरी है भी और नहीं भी है. लड़के बोलते कुछ हैं और करते कुछ और हैं. अपनी बातों को पूरा नहीं करते हैं. ऐसे में लड़की के अंदर भ्रम और शक की भावना पैदा होती है.

हॉट और कोल्ड रिलेशन

लड़का कई बार अजीब-अजीब व्यवहार करते है. वह किसी समय बहुत प्यार दिखाते हैं और अगले ही पल अजीब व्यवहार करते हैं. लेकिन यह भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है और इससे रिश्ता भी खराब होता है.

एकदम गायब होना

लड़के कई बार अचानक से कनेक्शन काट लेते है. वह अच्छे खासे रिश्ते से अचानक गायब हो जाते हैं जिसके बाद फिर से पैचअप करने की कोशिश करते हैं. इस तरीके से लड़के लड़कियों की वफादारी देखते हैं कि, इस दौरान आपकी जिंदगी में कोई नया आता या नहीं. इससे वह प्यार और लगाव भी देखते हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
who cheat in love boy and girl boyfriend or girlfriend who play mind game in love and relationship tips
Short Title
लड़के या लड़कियां, प्यार में कौन होता है ज्यादा शातिर?
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Relationship Tips
Caption

Relationship Tips

Date updated
Date published
Home Title

लड़के या लड़कियां, प्यार में कौन होता है ज्यादा शातिर? कैसे करते हैं रिलेशनशिप के नाम पर खेल

Word Count
369
Author Type
Author