What is Simmer Dating: मॉडर्न लाइफस्टाइल जीने वालों और मेट्रो सिटीज में रहने वाले लोगों के लिए डेटिंग और रिलेशनशिप (Relationship) काफी कॉमन हो गया है. खासकर नई पीढ़ी अपने संबंधों को लेकर बहुत ही सोच-समझकर कदम उठाती है. ऐसे में जेनेरेशन Z यानी जेन जी के बीच सिमर डेटिंग (Generation Z Dating) का ट्रेंड चल रहा है. रिलेशनशिप के इस तरीके में पहले कपल्स एक-दूसरे को जानते हैं फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ते हैं. इससे आगे चलकर उनके बीच दिक्कत नहीं आती है. जेन जी (Gen 'Z') रिलेशनशिप में छोटे-छोटे स्टेप्स से आगे बढ़ते हैं.
क्या है सिमर डेटिंग? (What is Simmer Dating)
सिमर डेटिंग में कपल्स मिलते हैं और एक-दूसरे को जानते हैं. वह धीरे-धीरे एक दूसरे का बारे में जानते हैं और रिलेशनशिप में आने की जल्दी नहीं करते हैं. पहले आपस में स्ट्रांग कनेक्शन बनाते हैं. इमोशनल कनेक्शन करते हैं और रिश्ता गहरा करते हैं. इसके बाद वह सोचते हैं कि, वह एक-दूसरे के साथ स्ट्रांग और परमानेंट रिश्ता चाहते है या नहीं? यह सिमर डेटिंग है.
Diabetes में बेअसर हो रही दवाएं तो जरूर पिएं इन 5 सब्जियों का जूस, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल
जेन जी क्यों चुन रहे हैं सिमर डेटिंग? (Why Simmer Dating Popular Among Generation Z)
आजकल युवाओं के बीच जल्दी से रिश्ता बन जाता है जिसके बाद सही रिश्ते में न आने की वजह से यह जल्दी ही खत्म हो जाता है. तुरंत किसी के साथ जुड़ाव और रोमांचक होने के बाद रिश्ते में आने से टूटने की उम्मीद अधिक होती है. ऐसे में सिमर डेटिंग से एक-दूसरे को पूरी तरह से समझकर ही वह रिश्ते में आगे बढ़ते हैं. इससे रिश्ता मजबूत बनता है और लॉन्ग टर्म होता है.
सिमर डेटिंग के फायदे (Benefits Of Simmer Dating)
- एक-दूसरे को जाननने और समझने के लिए काफी समय मिलता है. इससे रिश्ता मजबूत होता है.
- फैसले लेने की जल्दबाजी नहीं होती है. ऐसे में अच्छे से सोच-विचार कर फैसला ले सकते हैं.
सिमर डेटिंग के नुकसान (Disadvantages Of Simmer Dating)
- कई बार सिमर डेटिगं के दौरान रिलेशनशिप बीच में ही खत्म हो जाता है.
- सिमर डिटेंग में ज्यादा एफर्ट लगाना पड़ता है. कई बार एक-दूसरे के साथ समय बिताने से कमियां नजर आती है जिससे रिश्ता पहले ही टूट सकता है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जेन Z के बीच फेमस हो रही Simmer Dating, जानें क्या है रिलेशनशिप का यह नया तरीका?