Neck Pain Relief Tips: सर्दियों के मौसम में कड़ाके की ठंड में गर्दन में दर्द की समस्या बढ़ जाती है. अगर आप गर्दन में दर्द और अकड़न से परेशान हैं तो इससे राहत के लिए कई टिप्स को फॉलो (Neck Pain Home Remedies) कर सकते हैं. इन टिप्स को अपनाने से दर्द और अकड़न से राहत मिलेगी. आइये आपको बताते हैं कि, गर्दन दर्द को कैसे कम कर सकते हैं.

गर्दन दर्द से राहत के लिए उपाय (Tips For Neck Pain Relief)
स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज

गर्दन में होने वाले दर्द और अकड़न को दूर करने के लिए सबसे अच्छा है कि, आप स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करें. गर्दन को दाए-बाए और ऊपर नीचे घुमाकर एक्सरसाइज करने से दर्द को कम कर सकते हैं. ध्यान रहे कि, गर्दन को झटके से स्ट्रेच न करें. इससे गर्दन में झटका आ सकता है.

गर्म सिकाई

स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करने के अलावा आप गर्म सिकाई कर सकते हैं. सिकाई करने से दर्द और अकड़न से राहत मिलती है. आप गर्म पानी की बोतल या किसी कपड़े को गर्म करके सिकाई कर सकते हैं. यह दर्द को काफी हद तक कम करेगा.


मिनटों में धोखा दे देते हैं ऐसे लोग, इन 5 इशारों से करें धोखेबाज लोगों की पहचान


ठंडे पैक की सिकाई

गर्म सिकाई के अलावा आप ठंडी सिकाई भी कर सकते हैं. तेज दर्द और सूजन से राहत के लिए ठंडी सिकाई करना अच्छा होता है. ठंडी सिकाई के लिए आइस पैक या बर्फ को कपड़े में लपेटकर इस्तेमाल करें.

गर्दन की मसाज

गर्दन के खिंचाव और दर्द को कम करने के लिए आप हाथ से मसाज कर सकते हैं. मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और मांसपेशियों को भी आराम मिलता है. मसाज के लिए दर्द वाली जगह पर हल्का दबाव बनाएं.

गर्दन की स्थिति

काम करते समय या सोते समय गर्दन को सही स्थिति मे रखें. गर्दन की सही स्थिति से दर्द नहीं होता है. गलत पोजीशन में बैठने या सोने से दर्द बढ़ता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)   

 खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ways to relieve neck pain During cold how to get rid of neck pain prevention tips gardan mein dard se rahat ke upay
Short Title
सर्दियों में बढ़ गई है गर्दन में अकड़न और दर्द की समस्या,इन टिप्स से मिलेगी राहत
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Neck Pain
Caption

Neck Pain

Date updated
Date published
Home Title

सर्दियों में बढ़ गई है गर्दन में अकड़न और दर्द की समस्या, इन 5 टिप्स से मिलेगा आराम

Word Count
371
Author Type
Author