Tips for Keeping Room Warm: सर्दी के मौसम में घर और कमरे को गर्म रखने के लिए आपको हीटर की जरूर नहीं है. आप चाहे तो बिना हीटर के ही इन स्मार्ट हैक्स को फॉलो कर घर को गर्म रख सकते हैं. आइये आपको घर को गर्म रखने के इन आसान और स्मार्ट तरीकों के बारे में बताते हैं. इन्हें फॉलो कर घर को बाहर के तापमान से अधिक गर्म रख सकते हैं.
बिना रूम हीटर ऐसे गर्म रखें घर
खिड़कियों को रैप करें
सर्द मौसम में खिड़कियों से ठंडी हवा अंदर आती है जिससे घर ठंडा हो जाता है. इससे बचने के लिए बेहतर है कि, खिड़कियों को रैप करके रखें.
धूप आने पर खोलें खिड़कियां
सुबह शाम के समय खिड़कियों को बंद रखें लेकिन दोपहर के सम धूप आने पर खिड़कियों को खोल दें. हालांकि, खिड़कियों का कांच लगा रहने दें इससे धूप अंदर आएगी लेकिन आप हवा से बचे रहेंगे.
बुढ़ापे को दूर और आपको जवां रखेंगी ये 5 आदतें, जरूर फॉलो करें ये Anti Aging Habits
मोटे पर्दे लगाएं
खिड़की और दरवाजों पर मोटे पर्दे लगाकर घर को गर्म रख सकते हैं. आप डार्क कलर के पर्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं. डार्क कलर के पर्दों से घर को गर्म रख सकते हैं.
फर्श पर कालीन बिछाएं
सर्दियों में फर्श बहुत ही ठंडा हो जाता है. इसे गर्म रखने के लिए फर्श पर कालीन बिछाएं. फर्श पर ऊनी कालीन बिछाकर फर्श को गर्म रख सकते हैं. इससे घर का तापमान भी अधिक होगा.
वार्म लाइट लगाएं
घर को गर्म रखने के लिए वार्म लाइट्स अच्छा ऑप्शन है. आप घर में ऐसी हेवी लाइट या कैंडल्स का इस्तेमाल करें जिससे घर को आसानी से गर्म रख सकते हैं. इन टिप्स से घर को गर्म रखने में आसानी होगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बाहर कड़ाके की सर्दी फिर भी अंदर से गर्म रहेगा घर, बिना हीटर होगा काम, फॉलो करें ये 5 टिप्स