Blanket Smell Cleaning Tricks: सर्दी बढ़ने के साथ ही रजाई कंबल का इस्तेमाल होना शुरू हो जाएगा. लेकिन लंबे समय तक इनके रखे रहने से रजाई कंबल से बदबू आने लगती है. ऐसे में कंबल रजाई की गंध को दूर करने के लिए ड्राई क्लीनिंग करानी पड़ती है.

हालांकि, आप कुछ टिप्स को फॉलो करके महंगी ड्राई क्लीनिंग से बच सकते हैं. ऐसा करने से कंबल और रजाई में ताजगी भर सकते हैं. चलिए आपको रजाई और कंबल से दुर्गंध हटाने के लिए कुछ सरल और प्रभावी उपायों के बारे में बताते हैं. ये नुस्खे बड़े काम आएंगे.

रजाई और कंबल से दुर्गंध दूर करने के उपाय
धूप में सुखाएं

रजाई और कंबल को लंबे समय के बाद निकालने पर इन्हें धूप दिखाना जरूरी होता है. इन्हें धूप में रखें और धूप में उलट-पलट करते रहें. ऐसा करने से इसकी दुर्गंध चली जाएगी.


Skin Care के लिए कितना सही है हल्दी का इस्तेमाल? फायदे के साथ-साथ जान लें नुकसान भी


बेकिंग सोडा

कंबल को फैलाकर इसके ऊपर बेकिंग सोडा डाल दें. कुछ देर ऐसा ही पड़ा रहने दें और फिर इसे वैक्यूम क्लीनर से साफ करें. इससे बेकिंग सोडा सारी दुर्गंध को दूर कर देगा.

फैब्रिक फ्रेशनर

आप कंबल को धोने और ड्राई क्लीन कराने की बजाय फैब्रिक फ्रेशनर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं. बाजार में मिलने वाली फैब्रिक फ्रेशनर स्प्रे से इसकी गंध चली जाएगी. इस स्प्रे को करने के बाद कंबल को खुले में रखें.

सफेद सिरका

पानी में सफेद सिरका मिलाकर स्प्रे तैयार कर लें. इस स्प्रे को रजाई और कंबल पर करें ऐसा करने से इनमें से आने वाली गंध दूर होगी. सिरका रजाई और कंबल से आने वाली दुर्गंध को खत्म कर देगा.

कपूर का इस्तेमाल

कंबल की गंध को दूर करने के लिए कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए कपूर की 3-4 पोटली बना लें और इसे कंबल के बीच में रखें. कंबल के अंदर इसे रखकर छोड़ दें इससे गंध को दूर कर सकते हैं.

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
tricks to remove bad smell from blanket cleaning without dry cleaning kambal rajai ki smell kaise dur kare
Short Title
रजाई कंबल की गंदी स्मेल को इन टिप्स से करें दूर, नहीं पड़ेगी धोने की जरूरत
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
How to Remove Smell from Blanket
Caption

How to Remove Smell from Blanket

Date updated
Date published
Home Title

रजाई कंबल की गंदी स्मेल को इन टिप्स से करें दूर, नहीं पड़ेगी धोने और ड्राई क्लीनिंग की जरूरत

Word Count
354
Author Type
Author