डीएनए हिंदीः आजकल लोग स्वाद के लिए नए और तरह-तरह के टेस्टी फूड्स खाते हैं. जुबान के स्वाद के लिए लोग कई तरह के फूड्स ट्राई करते हैं. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि इंसान की जीभ का स्वाद ही चला जाता है. अगर आपके मुंह का स्वाद फीका (Change Tongue Taste) पड़ गया है तो किसी बीमारी का संकेत हो सकता है. दरअसल, कई ऐसी बीमारियां है जिसमें जीभ का स्वाद (Tongue Taste) चला जाता है और जीभ के रंग में भी बदलाव हो जाता है. आइये आपको बताते हैं कि किन बीमारियों में जुबान का स्वाद (Causes Of Change Tongue Taste) चला जाता है.
इन बीमारियों में बदल जाता है जीभ का स्वाद
डायबिटीज
ब्लड शुगर के बढ़ जाने पर डायबिटीज के मरीज को भी स्वाद का पता नहीं चलता है. शुगर मरीज की जुबान के स्वाद में बदलाव हो जाता है. शुगर मरीज को चीजों का स्वाद अजीब लगता है और कई बार जुबान भी पीली हो जाती है.
सर्दी-खांसी
सर्दी-खांसी और जुकाम होने पर भी स्वाद में बदवान हो जाता है. जब जुकाम में नाक बंद हो जाती है तो टेस्ट का पता नहीं चलता है. नाक से खूशबू लेते हैं तो वह भी टेस्ट को तय करती हैं. जबकि खांसी और सर्दी होने पर इससे स्वाद का पता नहीं चल पाता है.
शुगर लेवल को मेंटेन रखने के लिए खाएं ये 5 चीजें, बिना दवा ही कंट्रोल होगा High Blood Sugar
दांतों की प्रॉब्लम में
कई बार दांतों की समस्या होने पर भी जीभ का स्वाद बदल जाता है. दांतों में कैविटी की वजह से स्वाद में बदलाव आ जाता है. अगर सही से मुंह की सफाई न करें तो भी दांतों की समस्या के कारण स्वाद में बदलाव हो जाता है.
फ्लू
स्वाद में बदलाव होना या किसी चीज का अजीब स्वाद आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. कई बार फ्लू भी स्वाद में कमी का कारण हो सकता है. फ्लू के कई लक्षण होते हैं स्वाद में कमी आना भी इसका हिस्सा है.
कोविड-19
कोरोना वायस संक्रमण होने पर भी जुबान के स्वाद में बदलाव आता है. कोविड-19 के दौरान लोगों को कई समस्याओं का सामनाा करना पड़ा था. इनमें से एक मुख्य लक्षण जीभ का स्वाद फीका पड़ना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Change Tongue Taste
जीभ का स्वाद बदलना इन 5 बीमारियों का हो सकता है संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज