Kalonji with Honey Benefits: साइनस के कारण सर्दी-जुकाम की समस्या रहती है. साइनस संक्रमण में नाक बंद होना, सिरदर्द, चेहरे पर दर्द और गंध महसूस न होना आदि लक्षण दिखाई देते हैं. अगर आप साइनस से परेशान हैं तो इन आयुर्वेदिक उपायों को अपना सकते हैं. आप कलौंजी और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे साइनस में राहत मिलने के साथ ही और भी फायदे मिलेगें.
साइनस के लिए शहद और कलौंजी
कलौंजी और शहद दोनों में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो साइनस की सूजन को कम करते हैं. इसके सूजनरोधी गुण सूजन को कम करते हैं. साइनस से राहत के लिए एक चम्मच कलौंजी का पाउडर बना लें. इस पाउडर को शहद में मिलाएं. इसका सेवन सुबह शाम सेवन करें. इससे साइनस से राहत मिलेगी.
शहद और कलौंजी के अन्य फायदे
दर्द से राहत
अर्थराइटिस के इलाज में भी कलौंजी और शहद का सेवन कर सकते हैं. इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण दर्द से राहत प्रदान करते हैं.
इम्यूनिटी बूस्टर
कलौंजी खाने से इम्यूनिटी को बूस्ट कर सकते हैं. इम्यूनिटी को बूस्ट कर आप बार-बार बीमार रहने से बचे रह सकते हैं. इसके अलावा शहद को सर्दी ज़ुकाम दूर करने में कारगर माना जाता है.
हेल्दी स्किन
कलौंजी और शहद का सेवन स्किन के लिए फायदेमंद होता है. इसके सेवन से अधिक ऑयल निकलकर त्वचा को मॉइश्चराइज करता है. कलौंजी स्किन को एक्ने से बचाती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शहद और कलौंजी के सेवन से मिलेगी साइनस से राहत, जानें इस्तेमाल और अन्य फायदे