Lipstick Side Effects: नई उम्र की लड़कियां और महिलाएं अपने होंठों को खूबसूरत बनाने के लिए लिपस्टिक लगाती हैं. ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल चेहरे की सुंदरता तो बढ़ाता है लेकिन यह इसके ज्यादा इस्तेमाल से नुकसान (Side Effects Of Using Lipstick Too Much) हो सकता है. अगर आप भी नियमित रूप से लिपस्टिक लगाती हैं तो आपके होंठों को ये तीन नुकसान (Wearing Lipstick Regularly) हो सकते हैं. आइये आपको इनके बारे में बताते हैं.
लिपस्टिक लगाने के नुकसान
होंठों पर एलर्जी
अगर आप बहुत ज्यादा लिपस्टिक लगाती हैं तो इससे होंठों पर एलर्जी की समस्या हो सकती है. मार्केट में कई खराब क्वालिटी की लिपस्टिक आती हैं जिन्हें लगाने से होंठों पर दाने और लालिमा जैसी परेशानी हो सकती है. अगर आप लिपस्टिक लगाती हैं तो प्रोडक्ट्स की अच्छे से जानकारी लें. वरना आपको एलर्जी हो सकती है.
होंठों का काला होना
लिपस्टिक में काफी ज्यादा केमिकल होते हैं जिनके कारण होंठ काले पड़ सकते हैं. होंठ काले पड़ने से आपकी खूबसूरती खराब हो सकती है. ऐसे में आपको बहुत अधिक लिपस्टिक नहीं लगानी चाहिए. इस समस्या से बचने के लिए बार-बार लिपस्टिक न लगाएं.
गर्दन और कोहनी के कालेपन के कारण झेलनी पड़ती है शर्मिंदगी, इन 3 उपायों से चमकने लगेगी त्वचा
होंठों की ड्राईनेस
लिपस्टिक का इस्तेमाल होंठों की ड्राईनेस का कारण भी बन सकता है. इसके केमिकल्स के कारण होंठों का रूखापन बढ़ जाता है. होंठों की ड्राईनेस की वजह से होंठ फटने की समस्या हो सकती है. अगर होंठ ड्राई हो जाते हैं तो लिप बाम और ऑयल से इनकी देखभाल करें.
ऐसे करें लिपस्टिक का इस्तेमाल
- होठों पर लिपस्टिक लगाएं तो इन्हें हाइड्रेट करना न भूलें. सूखे होठों पर लिपस्किट लगाने से ड्राईनेस की समस्या बढ़ सकती है.
- लिपस्टिक में केमिकल्स होते हैं. इन्हें निकालने के लिए होंठों का एक्सफोलिएशन जरूरी है. इससे होठों की डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाती है. आप चाहे तो लिपस्टिक की जगह लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं.
Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
लिपस्टिक का ज्यादा इस्तेमाल पड़ सकता है भारी, झेलनी पड़ सकती हैं ये 3 समस्याएं