डीएनए हिंदी: खानपान में गड़बड़ी की वजह से पेट दर्द की (Stomach Pain) समस्या होना आम बात है, लेकिन कई बार पेट दर्द कुछ गंभीर बीमारियों का संकेत भी देते हैं. ऐसे में इन्हें नजरअंदाज करना आपके लिए मुसबीत बन सकता है. पेट दर्द कई तरह के होते हैं, ऐसे में अगर आपके (Severe Stomach Pain) पेट दर्द में सुई की चुभन जैसा दर्द होता है, तो यह शरीर से जुड़ी कई समस्याओं का संकेत भी हो सकता है. पेट में सुई की तरह दर्द होना इस बात का संकेत है कि पेट की आंतरिक परत में सबकुछ ठीक नहीं है.

इतना ही नहीं ये किडनी और लिवर जैसे अंगों के सही नहीं होने का (Health Tips) भी संकेत हो सकता है, तो आइए जानते हैं पेट में सुई की तरह दर्द क्यों होता है (Stomach Ache Causes) और ये किस गंभीर बीमारी का संकेत देते हैं. 

आंतों में दर्द 

अगर आंतों में कोई बीमारी जैसे इंफेक्शन या फिर सूजन हो तो ये पेट में सुई की तरह दर्द का कारण बनते हैं. ऐसे में ये दर्द बार-बार हो सकता है जो कि बेहद असहनीय हो सकता है. इतना ही नहीं ये पूरे शरीर में तेजी से फैल सकता है और गंभीर रूप भी ले सकता है. 

यह भी पढ़ें- अगर आपको भी दिख रहे हैं ये 8 लक्षण, तो हो जाएं सावधान

पथरी का कारण

पथरी के कारण भी पेट में सुई की तरह दर्द होता है. पथरी का दर्द रह-रह कर परेशान करता है और शरीर के एक खास हिस्से में खिंचाव महसूस हो सकता है. इस तरह के लक्षण को नजरअंदाज न करें और अपने डॉक्टर को दिखाएं. 

वायरल इंफेक्शन 

वायरल इंफेक्शन की वजह से भी लोगों को पथरी का दर्द परेशान करता है. ये पेट के अस्तर तक को नुकसान पहुंचाने लगता है और पाचन तंत्र को प्रभावित करता है. इतना ही नहीं यह पेट में दर्द और दस्त जैसी समस्याओं का कारण बनता  है. 

यह भी पढ़ें- बार बार यूरिन जाना, किडनी से जुड़ी यह बड़ी समस्या तो नहीं 

अपेंडिक्स की वजह 

अपेंडिक्स की वजह से पेट के दाएं हिस्से में तेज दर्द उठता है और इसके गंभीर स्थितियों का कारण बन सकता है. इसलिए कोई भी कारण हो पेट के इस तेज दर्द को नजरअंदाज करने की कोशिश बिल्कुल न करें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
severe stomach pain causes of apendix viral infection stone intestinal problem pet dard ke karan
Short Title
पेट में रहता है सुई की चुभन जैसा दर्द? इन बीमारियों के हो सकते हैं संकेत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Stomach Ache
Caption

 पेट में रहता है सुई की चुभन जैसा दर्द? इन बीमारियों का हो सकते हैं संकेत

Date updated
Date published
Home Title

पेट में रहता है सुई की चुभन जैसा दर्द? इन बीमारियों के हो सकते हैं संकेत, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी