डीएनए हिंदीः बालों को लेकर कई तरह की प्रॉब्लम होती रहती है. कई बार लोग बालों के रूखेपन यानी फ्रिजिनेस (Frizzy Hair Problem) से परेशान हो जाते हैं. बाल रूखे और खुरदरे हो जाते हैं तो यह उलझे रहते हैं और जल्दी से सुलझते नहीं हैं. आप भी बालों के उलझने (Frizzy Hair) की वजह से परेशान हैं तो मुलायम और सिल्की बालों के लिए यहां बताएं टिप्स फॉलो (Frizzy Hair Home Remedies) कर सकते हैं. इससे बालों को पोषण मिलेगा और बाल सिल्की और मुलायम होंगे साथ ही उलझेंगे भी नहीं.

बालों को सुलझाने के लिए अपनाएं ये नुस्खें (Frizzy Hair Home Remedies)
केला और शहद का नुस्खा

केले और शहद का इस्तेमाल बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है. बालों में केले शहद का हेयर मास्क लगाने से बालों के उलझने की समस्या को दूर कर सकते हैं. इसे बालों में लगाे के लिए एक केले को मैश कर लें. मैश करें हुए केले में 2 चम्मच शहद और एक तिहाई बादाम का तेल मिलाएं. इसे बालों पर लगाएं और आधे घंटे बाद बालों को धो लें.

सर्दियों में ज्यादा होता है डिहाइड्रेशन का खतरा, इन 5 तरीकों से रखें बॉडी को हाइड्रेटेड

दूध और शहद का इस्तेमाल
बालों के लिए दूध और शहद का भी प्रयोग कर सकते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए एक बाउल में दूध लें और बराबर मात्रा में शहद मिलाएं. इसे अच्छे से मिक्स करें और बालों पर लगाएं. इस मिक्सर को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक पर अप्लाई करें. हेयर मास्क को बालों पर लगा रहने दें और करीब 15-20 मिनट बाद धो लें.

नारियल तेल और विटामिन ई
नारियल का तेल स्किन से लेकर हेयर तक के लिए अच्छा होता है. इसे बालों को सुलझाने में और सिल्की सॉफ्ट बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए नारियल तेल में विटामिन ई के दो कैप्सूल मिलाएं और बालों में लगाएं. बालों की अच्छे से मालिश करें और करीब 30-40 मिनट बाद धो लें.

अंडा और बादाम तेल
बादाम का तेल और अंडा बालों में लगाने से बालों को फायदा होता है. बालों में इसे लगाने के लिए एक बाउल में थोड़ा सा बादाम का तेल लें और इसमें एक कच्चा अंडा मिलाएं.इसे मिक्स करने के बाद बालों पर लगा लें. आधा घंटा बालों पर लगा रहने के बाद बालों को धो लें.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
remedies to get rid of frizzy hair and get soft silky hair naturally uljhe balo ke liye gharelu upay
Short Title
उलझे और रूखे बालों से पाना है छुटकारा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, सिल्की होंगे बाल
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Frizzy Hair Home Remedies
Caption

Frizzy Hair Home Remedies

Date updated
Date published
Home Title

उलझे और रूखे बालों से पाना है छुटकारा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, सिल्की और स्मूद होंगे बाल

Word Count
434
Author Type
Author