डीएनए हिंदी: रक्षाबंधन का त्योहार देश भर में मनाया जाता है. इस त्योहार पर बहनें और परिवार के अन्य सदस्य एकत्र होते हैं. बहनें भाई को राखी बांधने आती हैं. ऐसे में भाई बहनों के इस प्रेम के त्योहार पर मिठाई और ऑयली फूड्स का सेवन भी खूब किया जाता है, लेकिन इसका आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है. स्वास्थ्य को नुकसान होता है. तेल से बने पकवानों की वजह से कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा बना रहता है. वहीं ज्यादा मिठाईयां खाना भी सेहत पर भारी पड़ सकता है, लेकिन परेशान न हो, आप खूब मिठाई और पकवान खाने के बाद बॉडी को नेचुरल तरीके से डिटॉक्स कर सकते हैं. इसे बॉडी फिट बनी रहेगी. किसी तरह की समस्या भी नहीं होगी. 

एक्सपर्ट्स की मानें तो हमारे त्योहार बिना मिठाई और पकवान के होना मुश्किल ही होता है. लोग खाने लड्डू, घेवर, बर्फी से लेकर मिठे से भरपूर रसदार रसगुल्लों का सेवन जमकर खाते हैं. वहीं तेल से बने पकवानों में पकोड़ी, जंक फूड खूब खाएं जाते हैं. यह सब फूड्स आपकी सेहत को बिगाड़ सकते हैं. इनका शरीर पर गलत प्रभाव पड़ता है. इन फूड्स से बॉडी में बहुत अधिक कैलोरी और फैट जमा हो जाता है. यह समस्या न पैदा करें. इसके लिए टॉक्सिक एलीमेंट्स को निकालना बेहद जरूरी है. इसके लिए कुछ उपाय और टिप्स हैं, जिनका सेवन करते ही बॉडी डिटॉक्स हो जाएगी. मिठाई और जंक फूड्स से शरीर में जमने वाले टॉक्सिक एलीमेंट्स अपने आप बाहर हो जाएंगे. शरीर में बीमारियों का खतरा भी नहीं रहेगा. 

Cholesterol Melting Juice: ये 5 जूस होते हैं नेचुरल फैट डिसॉल्विंग एजेंट, कोलेस्ट्रॉल से ब्लॉक हुई नसें कर देंगे साफ

रक्षाबंधन पर 5 तरीके से बॉडी हो जाएगी डिटॉक्स

-त्योहार के दिन मिठाई और पकवान का सेवन जरूर होगा. ऐसे में किसी भी नुकसान से बचने के लिए जीरा वॉटर, सौंफ का पानी, दालचीनी का पानी या गर्म पानी के साथ इसका सेवन करें. इस दौरान चाय या कॉफी का सेवन न करें. इसे बॉडी डिटॉक्स हो जाएगी. नसों में जमा गंदगी भी साफ हो जाएंगी. 

--त्योहार के दिन ब्रेकफास्ट में फलों को शामिल कर लें. इसमें हल्की चीजों का सेवन करें. नाश्ते में फ्रूट्स या ओट्स को भी शामिल कर सकते हैं. यह बॉडी को डिटॉक्स करती हैं. किसी भी तरह की समस्याएं नहीं रहती. 

-रक्षाबंधन के दिन दोपहर में हल्का खाना खाएं. इसमें दाल, सब्जियां और रोटी शामिल कर लें. साथ ही दही या रायता ले सकते हैं. इसके अलावा डाइट में 2 से 3 बार ग्रीन टी या नींबू पानी पी सकते हैं. यह  बॉडी को डिटॉक्स करती है. 

चश्मे के बढ़ते नंबर को रोक देंगे ये 3 बीज, दूध के साथ फांकी लेने से तेज हो जाएगी आंखों की रोशनी

-इस दिन डाइट में हाई फाइबर फूड्स को शामिल कर लें. यह बॉडी को अंदर से क्लीन करते हैं. इनमें मौजूद फाइबर और लो कैलोरी पेट को साफ करते हैं. पाचन शक्ति को बढ़ाते हैं. यह शरीर को डिटॉक्स कर करते हैं. इसके लिए खूब पानी पिएं. 

-रक्षाबंधन के दिन घंटों एक जगह बैठने से बचें. हल्का लंच और डिनर भी हल्का ही करें. साथ ही ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. इसे बॉडी डिटॉक्स होगी. शरीर में मौजूद टॉक्सिस बाहर हो जाएंगे. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
raksha bandhan 2023 eating too much sweets and oily foods cleanse body detox drinks
Short Title
रक्षाबंधन पर जमकर खाएं हैं ऑयली फूड्स और मिठाईयां तो करें ये 5 काम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raksha Bandhan Foods For Body Detox
Date updated
Date published
Home Title

रक्षाबंधन पर जमकर खाएं हैं ऑयली फूड्स और मिठाईयां तो करें ये 5 काम, डिटॉक्स हो जाएंगी बॉडी

Word Count
579