डीएनए हिंदीः मीठा खाना लगभग हर किसी को पसंद होता है. पार्टी हो या कोई त्योहार मीठा जरूर सर्व किया जाता है. लेकिन, इन मिठाइयों को बनाने में इस्तेमाल होने वाला (Quitting Sugar Health Effects) व्हाइट शुगर सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदेह है. इसलिए चीनी को स्वीट पॉइज़न यानी मीठा जहर भी कहा जाता है. बता दें कि चीनी में सबसे ज्यादा मात्रा सल्फर की (70 मिलीग्राम तक) होती है और सल्फर की वजह से शरीर में कई तरह की गंभीर बीमारियां जैसे डाटबिटीज और सांस लेने में दिक्कत हो सकती हैं. ऐसे में अगर आप केवल 30 दिन के (No Sugar Diet Benefits) लिए चीनी खाना बंद कर दें तो आपको अपनी बॉडी में हैरान कर देने वाले बदलाव नजर आएंगे. आइए जानते हैं  एक महीने के लिए व्हाइट शुगर छोड़ देंने से शरीर में क्या बदलाव दिखेंगे..

ग्लोइंग नजर आएगी स्किन

अगर आप एक महीने के लिए सफेद चीनी का सेवन बंद कर दें तो शरीर पर खास तौर से सेहत और स्किन पर जबरदस्त चेंजेज देखने को मिलेंगे. दरअसल रिफाइंड शुगर का सेवन हमारी को नुकसान पहुंचा सकता है और अगर एक महीने तक इसका सेवन ना करने से त्वचा में निखार और सुधार आता है. इससे आपके चेहरा पहले के मुकाबले ग्लोइंग हो जाएगा.

डायबिटीज मरीजों को बैठने पर मजबूर कर देती हैं ये 4 आदतें, पैरों का हो जाता है बुरा हाल

डायबिटीज रहेगा कंट्रोल

डायबिटीज के मरीजों के लिए चीनी 'जहर' के समान है. इसके अलावा जिन लोगों को ये बीमारी नहीं उनके लिए भी मधुमेह और ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का खतरा काफी कम हो जाता है.

एक्स्ट्रा एनर्जी 

चीनी खाने से एक्स्ट्रा एनर्जी मिलती है लेकिन ज्यादा सेवन करने से एनर्जी उतनी तेजी से गिरती है. ऐसे में चीनी छोड़ने पर ऊर्जा के स्तर में सुधार हो सकता है.

दांतों की सेहत में होगा सुधार

रिफाइंड शुगर हमारे ओरल हेल्थ के लिए भी अच्छा नहीं होता और इससे न सिर्फ दांतों में कैविटी होती है, बल्कि मसूड़ों में भी परेशानी आने लगती है. ऐसे में अगर आप चीनी नहीं खाएंगे तो दांत नहीं सड़ेंगे.

ब्लॉकेज की कगार पर पहुंची नसों को खोल देंगे ये 6 फल, खाते ही बैड कोलेस्ट्रॉल भी हो जाएगा कम

होगा वेट लॉस 

ज्यादा चीनी खाने से आपका वजन तेजी से बढ़ता है और जब आप शुगर इनटेक पूरी तरह बंद कर देंगे तो जाहिर तौर पर इसका असर पेट की चर्बी पर होगा, इससे चर्बी तेजी से पिघलेगी और वजन कम होगा.

इस बात पर दें ध्यान

एक महीना अगर सफेद खाना छोड़ देंगे तो शरीर में कई पॉजिटिव चेंजेस आएंगे. ऐसे में हेल्दी लाइफस्टाइल और बैलेंस्ड डाइट के साथ ये बदलाव लंबे समय तक मेंटेन रखें. अगर आपको स्वास्थ्य में सुधार करना है तो सफेद चीनी के सेवन को कम करने का प्रयास करें और स्वस्थ जीवनशैली को जरूर अपनाएं. इसके अलावा फिजिकल एक्टिविटीज पर भी ध्यान देना जरूरी है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Quitting sugar health effects stop eating sugar for 1 month health benefits control diabetes get glowing skin
Short Title
एक महीने के लिए छोड़ दें चीनी, शरीर में दिखेंगे ये 5 जबरदस्‍त बदलाव
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
No Sugar Diet Benefits
Caption

एक महीने के लिए छोड़ दें चीनी, शरीर में दिखेंगे ये 5 जबरदस्‍त बदलाव 

Date updated
Date published
Home Title

एक महीने के लिए छोड़ दें चीनी, शरीर में दिखेंगे ये 5 जबरदस्‍त बदलाव और सुधर जाएगी सेहत

Word Count
527