डीएनए हिंदी: आमतौर पर लोग कबूतर या अन्य पक्षियों को दाना खिलाना अपना धर्म मानते हैं, इसके अलावा इन्हें दाना, पानी खिलाना शुभ भी माना जाता है. लेकिन इन दिनों कबूतरों से लोगों में गंभीर बीमारियों का (Pigeon Breeder Disease) खतरा बढ़ रहा है. जी हां, कबूतरों को दाना चुगाना आपकी सेहत के लिए भारी पड़ सकता है. लोग अभी तक इस खतरनाक बीमारी से अनजान हैं और कबूतरों के संपर्क में (Diseases Caused by Pigeon) आते रहते हैं. 

दरअसल कबूतर यहां-वहां चलते फिरते हैं और वो जहां-तहां बीट यानी मल त्याग करते हैं. ऐसे में उनका मल आपको बीमार कर सकता हैं. क्योंकि कबूतर की बीट में (Hypersensitivity Pneumonitis Disease) ऐसे इंफेक्शन होते हैं जो आपके फेफड़ों को खासा नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में इस बीमारी के बारे में आपको जानकारी होना बेहद जरूरी है. 

क्या है बर्ड ब्रीडर (Bird Breeder's Lung Disease)

बर्ड ब्रीडर व्यक्ति के फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है और इसे एवियन हाइपरसेंसेटीव न्यूमोनिटिस के रूप में भी जाना जाता है. यह एक श्वसन रोग है जो पक्षियों की बीट, पंखों और धूल के संपर्क में आने के की वजह से होता है. यह बीमारी फेफड़े के पैरेन्काइमा (इंटरस्टीशियल लंग डिजीज- ILD) का एक प्रकार का रोग है, जो हवाई प्रतिजन के बार-बार सांस लेने के कारण फेफड़ों के निशान और फाइब्रोसिस का कारण बनता है. इसके अलावा कई पर्यावरणीय कारक इससे जुड़े हैं अतिसंवेदनशीलता न्यूमोनिटिस का विकास और उनमें से एक पक्षियों के संपर्क में होता है. 

यह भी पढ़ें- H3N2 इन्फ्लुएंजा का अटैक गले और खांसी तक ही नहीं, फेफड़ों को भी कर रहा डैमेज, जान लें ये नए जानलेवा लक्षण

बर्ड ब्रीडर लंग्स की बीमारी के कारण (Bird Breeder's Lung Disease Causes)

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार बर्ड ब्रीडर के फेफड़ों की बीमारी एवियन एंटीजन के इनहेलेशन के कारण होती हैं. यह अतिसंवेदनशील व्यक्तियों में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया (immune response ) पैदा कर सकती हैं. यह एंटीजन पक्षियों के पंखों, बीट और धूल में पाए जाते हैं. 

बर्ड ब्रीडर लंग्स की बीमारी के लक्षण (Pigeon Breeder Disease Symptoms)

बर्ड ब्रीडर के फेफड़ों की बीमारी के लक्षणों में सांस की तकलीफ, खांसी, बुखार, सीने में जकड़न और थकान जैसी समस्या पैदा होने लगती है. इसके लक्षण आमतौर पर कई महीनों से लेकर वर्षों तक विकसित होते हैं ऐसे में ट्रीटमेंट करना मुश्किल हो सकता हैं. इसकी वजह से फेफड़े धीरे-धीरे डैमेज होने लगते हैं.

यह भी पढ़ें- गले में दर्द और बहती नाक को न समझे साधारण जुकाम, हो सकता है इस गंभीर वायरस का अटैक

इसके अलावा जब तक इस बीमारी के बारे में पता चलता है फेफड़ों को काफी नुकसान हो चुका होता है. इसकी वजह से फेफड़े काम करना बंद कर देते हैं. ऐसी स्थिति में मरीज अपने रक्त में सामान्य ऑक्सीजन के स्तर को बनाए रखने के लिए सिलेंडर या कंसंट्रेटर जैसे बाहरी स्रोतों से ऑक्सीजन पर निर्भर हो सकते हैं. 

बर्ड ब्रीडर लंग्स की बीमारी का इलाज (Bird Breeder's Lung Disease Treatment)

इस बीमारी को रोकने का सबसे उपयुक्त तरीका पक्षियों को दाना डालना और प्रजनन करना बंद करना है. इसके अलावा जो लोग पक्षियों के साथ काम करते हैं या पालतू रूप से उन्हें पालते हैं उन्हें बर्ड ब्रीडर लंग्स बीमारी के बारे में पता होना चाहिए. ताकि वो इससे संबंधित उचित सावधानियां बरत सकें. इसके लिए सुरक्षात्मक उपकरण  पहने और नियमित रूप से पक्षी पिंजरों और आसपास के क्षेत्रों की सफाई करें. 

यह भी पढ़ें- खांसी-बुखार में दिखें H3N2 के लक्षण तो खुद न बनें डॉक्टर, इन दवाईयों का सेवन करने की जगह उठाएं ये कदम

इसके अलावा इस बीमारी के विकसित होने की स्थिति में, उन्हें पक्षियों और बीट के संपर्क में आने से बचना चाहिए.  इस बीमारी के शुरुआत में ट्रीटमेंट हो सकता है और कुछ मामलों में, कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स जैसी दवा को फेफड़ों के सूजन को कम करने के लिए लिया जा सकता है. इसके अलावा गंभीर मामलों में फेफड़े के प्रत्यारोपण की आवश्यकता हो सकती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pigeon bird breeder hypersensitivity pneumonitis disease damage lung know symptoms treatment
Short Title
कबूतरों की वजह से बढ़ रहा इस गंभीर बीमारी का खतरा, जानिए लक्षण व इलाज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pigeon Breeder Disease
Caption

कबूतरों की वजह से बढ़ रहा इस गंभीर बीमारी का खतरा, जानिए लक्षण व इलाज

Date updated
Date published
Home Title

कबूतरों की वजह से बढ़ रहा इस गंभीर बीमारी का खतरा, जाने क्या हैं इसके लक्षण, कारण व इलाज