Effective Parenting Tips: बच्चों की परवरिश एक जिम्मेदारी वाला मुश्किल काम होता है. माता-पिता की सिखाई हर बात भविष्य में काम आती है ऐसे में पेरेंट्स को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. हालांकि, कई बार पेरेंट्स बच्चों की भलाई के चक्कर में कुछ गलतियां कर बैठते हैं जो बच्चे और माता-पिता में दूरी बना देती हैं. ऐसी गलती करने के बाद इन्हें संभालना काफी मुश्किल हो जाता है. इसलिए पेरेंट्स को बच्चों की परवरिश का जिम्मा बड़ी समझदारी के साथ उठाना चाहिए. उन्हें इन 3 गलतियों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
बच्चों को आपसे दूर कर देंगी ये 3 गलतियां
बच्चों को इनकार करना
अगर पेरेंट्स बच्चे की हर बात पर इनकार कर देते हैं तो इससे उनके बीच मन-मुटाव बढ़ जाता है. अगर बच्चा किसी चीज को लेकर जिद्द करता है तो उसे समझाएं और उसकी सहमति लें. साफ इनकार कर देने से वह आपके साथ बुरा बर्ताव करने लगेगा. ऐसे में दूरियां बढ़ सकती हैं.
हल्की गर्मी में भारी पड़ सकता है पंखा चलाना, बदलते मौसम में बढ़ता है इन 5 बीमारियों का जोखिम
बच्चों को सही समय न देना
बच्चों को समय देना चाहिए. अगर आप बच्चे को समय नहीं दे रहे हैं तो ऐसे में वह आपसे दूरी बनाने लगेगा. हालांकि, पेरेंट्स काम पर ध्यान देने के कारण बच्चे के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. लेकिन आपको इस आदत को सुधार लेना चाहिए. संभव हो तो शाम के समय कुछ देर के लिए बच्चे के साथ समय बिताएं.
हर समय बच्चे की तुलना
अक्सर पेरेंट्स अपने बच्चों की तुलना पड़ोसियों या रिश्तेदारों के बच्चे से करते हैं. ऐसे में उसे अच्छा नहीं लगता है. अक्सर बात-बात पर बच्चों की दूसरों से तुलना उनके मन में हीन भावना पैदा कर सकती है. हर पेरेंट्स को बच्चों की परवरिश में इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Parenting Tips
बच्चों को पेरेंट्स से दूर धकेलता है उनका व्यवहार, अनजाने में भी ना करें ये 3 गलतियां