Mulethi Benefits and Uses: ठंड के मौसम में अक्सर शरीर बीमारियों से घिरा रहता है. ऐसे में हेल्दी रहने के लिए आप आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी मुलेठी का सहारा ले सकते हैं. मुलेठी में मौजूद गुण ठंड की बीमारियों के लिए रामबाण होते हैं. मुलेठी के सेवन से सर्दी, खांसी, जुकाम और फ्लू को दूर कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है. मुलेठी में एंटी-वायरल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाे जाते हैं. चलिए इसके फायदों और इस्तेमाल के बारे में बताते हैं.
मुलेठी का सेवन करने के फायदे (Benefits Of Mulethi)
गले में खराश
गले में खराश होने पर मुलेठी का सेवन करना अच्छा होता है. आप इसके लिए मुलेठी चबाने या इसका काढ़ा बनाकर पीने से आपको फायदा मिलेगा.
खांसी-जुकाम
खांसी-जुकाम को दूर करने के लिए आप मुलेठी का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं. इसकी तासीर गर्म होती है जो शरीर को ठंड से बचाने का काम करती है.
इम्यूनिटी बूस्ट
इम्यूनिटी बूस्ट कर बीमारियों से बचे रहने के लिए आप मुलेठी का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आप इसके काढ़े या चूर्ण का सेवन कर सकते हैं.
ओरल हेल्थ के लिए
मुंह में छाले होने पर मुलेठी का टुकड़ा मुंह में रखकर चूसते रहने से छाले ठीक हो सकते हैं. आप मुलेठी चूर्ण को शहद के साथ मिक्स करके भी खा सकते हैं. इन सभी के साथ ही आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए और बालों का गिरना रोकने के लिए मुलेठी का उपयोग कर सकते हैं.
मुलेठी का इस्तेमाल (Mulethi Uses For Health Benefits)
मुलेठी को पानी में उबालकर इसका काढ़ा बनाकर पी सकते हैं. आप चाहे तो इसकी लकड़ी के टुकड़े को ऐसे ही चबा सकते हैं. मुलेठी के पाउडर को गुनगुने पानी के साथ भी ले सकते हैं. इन तरीकों से आप मुलेठी का सेवन कर सकते हैं. इससे आपको फायदा मिलेगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
खांसी-जुकाम, गले में खराश और स्किन प्रॉब्लम समेत इन समस्याओं में कारगर है मुलेठी, जानें इस्तेमाल