Machar Bhagane ka Gharelu Upay: गर्मियों के मौसम में मच्छर तेज से बढ़ जाते हैं. मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाने पर लोग इन्हें भगाने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये कहीं-न-कहीं आपकी सेहत को भी असर कर सकता है. मच्छर के काटने पर मलेरिया, डेंगू बुखार, जीका वायरस जैसी बीमारियां हो सकती हैं. अगर आप मच्छरों के कारण परेशान हैं तो इन्हें भगाने के लिए घरेलू नुस्खों को आजमा (Mosquito Repellent) सकते हैं. इन घरेलू नुस्खों के जरिए मच्छरों को कम कर सकते हैं. आइये आपको इन असरदार घरेलू नुस्खे के बारे में बताते हैं
मच्छरों को भगाने के लिए घरेलू उपाय (Mosquito Repellent Tips)
नीम का तेल
मच्छरों को दूर भगाने के लिए नीम का तेल अच्छा होता है. यह एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-मच्छर गुणों से भरपूर होता है. इसकी कुछ बूंद पानी में मिलाकर कमरे में स्प्रे करें. इससे आपको फायदा मिलेगा. आप इसे नारियल तेल में मिक्स कर स्किन पर भी लगा सकते हैं.
कपूर
कपूर की टिकिया को जलाने से इसकी गंध कमरे में फैल जाती है जो मच्छरों को पसंद नहीं होती है. आप इससे मच्छरों को दूर भगा सकते हैं. यह उपाय मच्छरों को भगाने के लिए आप कर सकते हैं.
लहसुन का रस
लहसुन की गंध से भी मच्छर दूर भागते हैं. आप लहसुन की कलियों को पीसकर इसका रस निकाल लें. इसका छिड़काव करें और इसे उबालकर पानी का स्प्रे कमरे में कर सकते हैं.
लौंग
लौंग को जलाकर इसका छुआं करने से मच्छरों को दूर भगा सकते हैं. आप नारियल तेल में लौंग का तेल मिलाकर स्किन पर लगा सकते हैं. इससे मच्छरों के काटने से बचे रह सकते हैं.
पुदीने का तेल
मच्छरों को पुदीने की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती है. आप इस तेल को पानी में मिक्स करके स्प्रे बना लें इसे कमरें में स्प्रे करने से मच्छरों को भगा सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mosquito Repellent Tricks
मच्छरों का आतंक कहीं कर न दें बीमार, इन 5 देसी चीजों से भगाएं दूर