Skin Care Tips: गर्मी में धूप-पसीने से स्किन का बुरा हाल हो जाता है. त्वचा का निखार खत्म हो जाता है. स्किन ड्राई और रफ हो जाती है. त्वचा के खोए हुए निखार को वापस पाने के लिए आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. घर पर दूध में कई चीजों को मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं. इन फेस पैक (Face Pack) का इस्तेमाल स्किन को ग्लो देता है और खूबसूरती को बढ़ाता है. चलिए इन फेस पैक को बनाने और इस्तेमाल के तरीके के बारे में जानते हैं.
दूध और बेसन फेस पैक
स्किन के लिए बेसन बहुत ही अच्छा होता है. आप दूध में बेसन मिक्स करके फेस पैक बना सकते हैं. इसके लिए दो चम्मच दूध लें और इसमें थोड़ा सा बेसन मिलाकर पेस्ट बना लें. दूध और बेसन के इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाएं. करीब आधा घंटा सूखने के बाद चेहरा साफ पानी से धो लें.
मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए परफेक्ट हैं ये 3 योगासन, बेहतर होगा दिमाग में Blood Circulation
दूध और हल्दी का फेस पैक
हल्दी में कई औषधीय गुण होते है. दूध और हल्दी का फेस पैक भी आप स्किन केयर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच दूध लें और इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं. इसे चेहरे पर और गर्दन के पास अच्छे से लगाए. 15-20 मिनट बाद साफ ठंडे पानी से मुंह धो लें.
दूध और एलोवेरा जेल फेस पैक
एक बाउल में एक चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें दो चम्मच दूध मिला लें. इन्हें अच्छे से मिक्स करके कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें. ठंडा करने के बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करें. इससे टैनिंग को आसानी से दूर कर सकते हैं.
दूध और शहद का फेस पैक
शहद में मॉइस्चराइज गुण होते हैं. यह त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा होता है. दूध में शहद मिक्स कर आप फेस पैक बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए एक बाउल में 4-5 चम्मच दूध लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. दोनों को मिक्स करके 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर मुंह धो लें.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चेहरे की चमक बढ़ाएगा दूध, ऐसे तैयार करें Milk Face Pack, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज