Turmeric and Raw Milk For Skin: आपने हल्दी और दूध पीने के फायदों के बारे में तो जरूर सुना होगा. क्या आप जानते हैं कि, कच्चे दूध के साथ हल्दी को स्किन (Homemade Face Mask) पर लगाना भी अच्छा होता है. हल्दी और दूध को डेली स्किन केयर रूटीन में आप शामिल कर सकते हैं.
चेहरे की त्वचा को ग्लोइंग बनाने और चेहरे पर निखार लाने के लिए यह अच्छा होता है. दूध स्किन को गहराई से साफ करता है और उसे चमकदार बनाता है. हल्दी में एंटी-इंफ़्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते है जो मुंहासे और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं.
दूध और हल्दी का फेस मास्क
हल्दी और दूध का फेस मास्क बनाने के लिए दो चम्मच कच्चा दूध लें. इस दूध में एक-दो चुटकी हल्दी पाउडर डालें. इन दोनों को मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद मुंह धो लें.
कच्चे दूध और हल्दी लगाने के फायदे
मुंहासों के लिए
हल्दी और दूध के पेस्ट से चेहरे पर से मुंहासों को हटा सकते हैं. हल्दी के करक्यूमिन गुण मुंहासे के दाग को भी हटाने में मदद करते हैं.
कोलेस्ट्रॉल से लेकर ब्लड प्रेशर तक की दवा है ये भीगा फल, रोज सुबह खाने से दूर होंगी ये 6 बीमारियां
एंटी एजिंग
दूध में विटामिन ए, डी, ई के साथ एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं. यह स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं. यह एंटी एजिंग होता है यह स्किन को जंवा बनाए रखता है.
स्किन एक्सफोलिएशन
दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन को दूर करने करने के लिए अच्छा होता है. डेड स्किन सेल्स को रिमूव होने से त्वचा की चमक बढ़ती है और त्वचा स्वस्थ रहती है.
सूजन या रेडनेस
हल्दी और दूध का पेस्ट त्वचा पर लगाने से सूजन और रेडनेस से राहत मिलती है. आपको त्वचा पर हल्दी और दूध लगाने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. रैशेज और खुजली होने पर इसे न लगाएं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Turmeric And Milk
इंस्टेंट ग्लो के लिए चेहरे पर लगाएं ये जादुई फेस मास्क, त्वचा पर आएगा गजब का निखार