Healthy And Glowing Skin: महिलाओं की तरह पुरुषों की भी अपनी स्किन का खास ध्यान रखना चाहिए. पुरुषों को स्किन केयर के लिए कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. इनका स्किन केयर महिलाओं की तुलना में काफी आसान होता है. ऐसे में महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करने से बेहतर है कि, यहां बताई गई टिप्स को फॉलो करें. यहां बताई 3 आसान स्किन केयर रूटीन की टिप्स से आप त्वचा की देखभाल (Male Skin Care) कर सकते हैं. इससे स्किन के डलनेस दूर होगी और खिलखिलाने लगेगी. यह पोर्स में जमा गंदगी को दूर करके मुंहासे को भी कम करते हैं.
पुरुषों के लिए स्किन केयर रूटीन (Men Skin Care Routine)
सुबह करें फेसवॉश
सुबह के समय चेहरे को अच्छे से साफ जरूर करें. फेसवॉश करने से सारी गंदगी दूर होती है. इससे डेडसेल्स और गंदगी साफ होती है और स्किन रीफ्रेश हो जाती है. डेली रूटीन में इस टिप्स को फॉलो करें.
स्किन मॉइश्चराइजर
स्किन के रूखेपन के कारण त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती है. ऐसे में स्किन को मॉइश्चराइज करना बेहद जरूरी होता है. आपको स्किन मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे स्किन को हेल्दी ग्लोइंग और हाइड्रेट रख सकते हैं.
थकान और कमजोरी को दूर करेंगे ये 3 हेल्दी फूड्स, तुरंत मिलेगी इंस्टेंट एनर्जी
सनस्क्रीन का इस्तेमाल
धूप के संपर्क में आने से स्किन को नुकसान होता है. ऐसे में धूप से स्किन को बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए. यह त्वचा को सूरज की एल्ट्रा वॉयलेट किरणों से बचाती है. आप त्वचा पर मॉइश्चराइजर के बाद सनस्क्रीन लगा सकते हैं.
हेल्दी स्किन के लिए इन बातों का रखें ध्यान
- स्किन को हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करना चाहिए. इससे स्किन को चमकदार बनाए रखने में मदद मिलती है. आप शहद और कॉफी का स्क्रब इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे स्किन डेडसेल्स को रिमूव कर सकते हैं.
- ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए. त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए दिनभर में 7-8 गिलास पानी जरूर पिएं. हेल्दी स्किन के लिए डाइट में विटामिन सी से भरपूर फल और हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल करें.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Men's Skin Care Routine
न महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स न कोई झंझट, बेहद आसान है पुरुषों का Skin care Routine, अपनाएं ये 3 टिप्स