Happy Marriage Life: शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें एक उम्र के बाद हर किसी को बंधना होता है. लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज (Love Marriage and Arrange Marriage) सभी लोग अलग-अलग तरीकों से शादी करते हैं. कई लोगों की शादी अरेंज मैरिज होती है तो कई लोग लव मैरिज करते हैं. आपने अक्सर शादी करने के फायदे और नुकसान के बारे में सुना होगा. ऐसा ही लव मैरिज के साथ है. कई लोग इसे खराब बताते हैं तो कई लोग इसकी तारीफ करते हैं. आइये आज आपको लव मैरिज के फायदों (Love Marriage Benefits) के बारे में बताते हैं.
लव मैरिज करने के फायदे (Benefits Of Love Marriage)
- लव मैरिज में कपल्स एक दूसरे को पहले से अच्छे से जानते हैं. वह एक दूसरे के साथ लंबा समय बिताते हैं. वह एक दूसरे की पसंद ना पसंद, अच्छी आदतें, बुरी आदतें के बारे में जानते हैं.
- दोनों में अच्छी समझदारी होती है. दोनों पार्टनर एक दूसरे की कमजोरी समझते हैं. दोनों का रिश्ता लंबा चलता है और काफी मजबूत होता है. दोनों जरूरत पड़ने पर एक दूसरे का सहारा बनते हैं.
दांतों में महसूस होती है झनझनाहट? इन घरेलू नुस्खों से पाएं राहत
- लव मैरिज वाले कपल्स में प्यार और रोमांस खूब होता है. दोनों के प्यार और रोमांस से रिश्ता और भी अधिक मजबूत होता है.
- लव मैरिज वाले कपल्स एक दूसरे के इतिहास के बारे में जानते हैं. वह उनके बीते हुए जीवन के बारे में सभी कुछ जानते हैं.
- अगर लव मैरिज करते हैं तो पूरी तरह से नए जीवन की शुरुआत नहीं होती है. लव मैरिज में कपल्स अक्सर जिम्मेदारियों का आपस में बाटकर अपने ऊपर लेते हैं.
- समाज में लव मैरिज को लोग सही नहीं मानते हैं. ऐसे में लव मैरिज वाले लोग खुले विचार वाले होते हैं. ऐसे में लव मैरिज कर समाज में बदलाव ला सकते हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या सच में Love Marriage करना होता है अच्छा? फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान