डीएनए हिंदी: कोरोना (covid 19) की वजह से थकान (fatigue) और सांस फूलने (shortness of breath) से लेकर टिनिटस (tinnitus) और बेचैनी (nausea) तक तमाम तरह की समस्याएं सामने आ सकती हैं. इनका शरीर पर लंबे समय तक असर रहता है. नई स्टडी में ये पाया गया है कि कोरोना का असर हमारी सेक्स लाइफ (reduced libido) पर भी नजर आता है. 

बर्मिंघम यूनिवर्सिटी (University of Birmingham) के रिसर्चर्स ने लंबे समय तक पाए जाने वाले कोविड लक्षणों (long covid symptoms) का अध्ययन करके ये पाया कि इनमें घटती यौन इच्छा और बालों का बेतहाशा झड़ना भी शामिल है. 

यह भी पढ़ें: हाई कोलेस्ट्रॉल की दवा ले रहे आप? ये 6 संकेत दिखते ही तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क  

जर्नल नेचर मेडिसिन (nature medicine) में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की वजह से 62 तरह के लक्षण रिकॉर्ड किए गए हैं. रिसर्च के मुख्य लेखक डॉ. शमील हारुन का कहना है कि महामारी के दौरान जिन लक्षणों के बारे में कोरोना के मरीज अपने डॉक्टरों को बार-बार बताते थे, उनकी इस रिसर्च में पुष्टि हुई है. रिसर्च में पाए गए अन्य मुख्य लक्षणों में शामिल हैं- 

  • कमजोर याद्दाश्त (amnesia)
  • यौन इच्छा में कमी (sexual dysfunction)
  • बालों का झड़ना (hair loss)
  • शारीरिक सक्रियता में कमी (apraxia)
  • पैरों में सूजन (limb swelling)
  • मल-मूत्र त्याग से नियंत्रण हटना (incontinence)

यह भी पढ़ें: Blood Thinners की नहीं पड़ेगी जरूरत, खून पतला कर हार्ट अटैक-हाई बीपी से बचा लेंगी ये नेचुरल चीजें  

महिलाओं और युवाओं में ये समस्याएं ज्यादा पाई गईं. स्मोकिंग करने वाले, मोटापे से ग्रस्त और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों में तमाम खतरनाक लक्षण भी पाए गए हैं. उदाहरण के लिए, महिलाओं में ऑटोइम्यून बीमारियां ज्यादा पाई गईं. सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं या तो 35 साल से कम उम्र की थीं या 69 साल से ज्यादा की. इसके अलावा सामाजिक देखरेख, शिक्षा, स्वास्थ्य और टीचिंग से जुड़े लोग हाई रिस्क जोन में पाए गए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

 

Url Title
Long Covid Serious symptoms low sex drive memory-hearing loss tinnitus aparxia amnesia
Short Title
यौन इच्‍छा की कमी की वजह बन रहा कोविड संक्रमण, इन लोगों में ज्‍यादा खतरा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यौन इच्‍छा की कमी की वजह बन रहा कोविड संक्रमण, इन लोगों में ज्‍यादा खतरा
Caption

यौन इच्‍छा की कमी की वजह बन रहा कोविड संक्रमण, इन लोगों में ज्‍यादा खतरा

 

Date updated
Date published
Home Title

Covid Symptoms: कोरोना इंफेक्शन की वजह से सेक्स ड्राइव में आ रही तेजी से कमी: रिपोर्ट