Lemon Peels Uses: कई सारी सब्जियां ऐसी होती है जिन्हें खाने के साथ ही इनका छिलका भी बड़े काम का होता है. ऐसे ही नींबू का छिलका भी इस्तेमाल में लिया जा सकता है. नींबू को निचोड़ने के बाद इसका छिलका आप कचरे में फेंक देते हैं. हालांकि नींबू के छिलके का इस्तेमाल (Lemon Peels Benefits) कई तरीकों से किया जा सकता है. यह किचन की सफाई में इस्तेमाल किया (Kitchen Cleaning With Lemon Peels) जा सकता है. आइये आपको इसके इस्तेमाल करने के तरीकों और फायदे के बारे में बताते हैं.
रसोई की सफाई के लिए इस्तेमाल करें नींबू के छिलके (Lemon Peels For Kitchen Cleaning)
- केतली को अच्छे से क्लिन करने के लिए आप नींबू के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए केतली में नींबू के छिलके भरकर रखेंऔर इसमें गर्म पानी डाल दें. थोड़ी देर रखा रहने के बाद इसे साफ करें.
- स्टेनलेस स्टील के बर्तनों पर कई बार गंदगी जमा हो जाती है. ऐसे में इन्हें नींबू के छिलकों से रगड़कर अच्छे से साफ कर सकते हैं. गंदे बर्तनों को नींबू के छिलके से रगड़कर कुछ देर बाद साफ कर लें. बर्तन चमकने लगेंगे.
होठों का रंग पड़ गया है काला तो इन तरीकों से पाएं Natural Pink Lips, गुलाबी और चमकदार बनेंगे होंठ
- कई बार फ्रिज में स्मैल आने लगती है. ऐसे में नींबू के छिलकों के इस्तेमाल से फ्रिज को स्मैल फ्री बना सकते हैं. ऐसा करने के लिए तीन-चार नींबू के छिलकों को फ्रिज में स्टोर करके रखें. इससे फ्रिज से स्मैल नहीं आएगी.
- रसोई की टाइलें और फर्श को साफ करने के लिए नींबू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए नींबू के छिलकों को फर्श पर रगड़कर साफ करें. आप चाहे तो नींबू के छिलकों का पेस्ट बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- माइक्रोवेव को साफ करने के लिए आप नींबू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए माइक्रोवेव में एक कटोरी में गर्म पानी में नींबू के छिलकों को डालकर थोड़ी देर माइक्रोवेव चलाएं. इससे निकलने वाली भाप से माइक्रोवेव में जमा गंदगी साफ होगी. माइक्रोवेव को बंद होने के बाद इसे गीले कपड़े से साफ करें.
- रसोई में मसाले और सामान के डिब्बे धूल-मिट्टी जमा होने से गंदे हो जाते हैं. इन्हें साफ करने के लिए नींबू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए नींबू के छिलकों को इन पर रगड़ें.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
कूड़े में न फेंके नींबू के छिलके, Kitchen Cleaning के लिए ऐसे करें इस्तेमाल