Nimbu ke Fayde: नींबू का रस का इस्तेमाल खाने की चीजों का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. नींबू को कई ड्रिंक्स में भी इस्तेमाल करते हैं. यह विटामिन सी और साइट्रिक एसिड से भरपूर होता है. नींबू न सिर्फ स्वाद बढ़ाने में मदद करता है बल्कि सेहत के लिए भी अच्छा (Lemon Health Benefits) होता है. नींबू कई तरह से सेहत के लिए लाभकारी होता है. आप रोजाना नींबू का सेवन कई तरह से कर सकते हैं. नींबू पानी बनाकर पी सकते हैं. गुनगुने पानी के साथ नींबू का रस मिलाकर पी सकते हैं. पुदीने की पत्तियों के साथ ड्रिंक बनाकर पी सकते हैं. इससे आपको 5 कमाल के फायदे (Lemon Benefits) मिलेंगे. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.
रोजाना नींबू का सेवन करने से मिलने वाले फायदे (Health Benefits of Lemon)
हाई बीपी से राहत
रोजाना के आहार में नींबू को शामिल करने से ब्लड प्रेशर की समस्या दूर होती है. अगर हाई बीपी से परेशान रहते हैं तो आपको नींबू पानी पीना चाहिए. नींबू में विटामिन सी, पोटैशियम और कैल्शियम समेत कई पोषक तत्व होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करते हैं.
कम होगा स्ट्रोक का खतरा
खट्टे फलों में मौजूद फ्लेवोनोइड स्ट्रोक के खतरे को कम कर सकते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक, रोजाना नींबू या खट्टे फलों का सेवन करने वालों में स्ट्रोक का खतरा 19% तक कम हो जाता है.
स्किन को ग्लोइंग, फ्रेश और जवां बनाए रखता है कोलेजन, डाइट में शामिल करें ये फूड्स
स्किन के लिए फयादेमंद
त्वचा के लिए विटामिन सी बहुत ही जरूरी होता है. नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. यह त्वचा को नुकसान से बचाता है और स्किन को निखारने में मदद करता है.
इम्यूनिटी बूस्ट के लिए
नींबू में मौजूद विटामिन सी इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. इम्यूनिटी को बूस्च कर बीमारियों से बचे रह सकते हैं. यह सेहत के लिए अच्छा होता है.
बेहतर डाइजेशन
पाचन को बेहतर करने के लिए सुबह खाली पेट नींबू पानी पीना चाहिए. एक अध्ययन में इस बार में खुलासा हुआ है. यह आंतों को स्वस्थ रखने में मददगार होता है. इससे आंतों की हेल्थ बेहतर होती है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Lemon Benefits
सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है नींबू, रोजाना खाने से मिलेंगे 5 बड़े फायदे