डीएनए हिंदीः आज यानी 30 मई को दुनिया भर में 'विश्व मल्टीपल स्क्लेरोसिस डे' (World Multiple Sclerosis Day 2023) मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य है लोगों को इस गंभीर रोग के प्रति जागरूक करना, ताकि मल्टीपल स्क्लेरोसिस के लक्षणों को पहचान कर सही समय पर इसका इलाज किया जा सके. मल्टीपल स्क्लेरोसिस मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी की नसों को इफेक्ट (Multiple Sclerosis Damage Nerves) करने वाली एक गंभीर बीमारी है, जिससे मसल्स के संचलन, संतुलन और दृष्टि से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं. 

वहीं, रिस्‍क फैक्‍टर की बात करें तो विटामिन डी और नशे की लत एक बड़ा कारण हो सकता है. आइए जानते हैं, क्या है मल्टीपल स्क्लेरोसिस रोग (Multiple Sclerosis Disease), कारण और इसके लक्षण (Symptoms of Multiple Sclerosis). 

क्या है मल्टीपल स्क्लेरोसिस (Multiple Sclerosis Kya Hai)

मल्टीपल स्क्लेरोसिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज का अपने शरीर से नियंत्रण खत्‍म होता चला जाता है और वह कमजोर होने के साथ ही चलने-फिरने के योग्‍य भी नहीं रह जाता है. मल्टीपल स्क्लेरोसिस एक ऑटोइम्‍यून डिसऑर्डर है जो खासतौर पर मस्तिष्‍क, रीढ़ की हड्डी की नसों और ऑप्टिक नर्व को प्रभावित करती है. इसकी वजह से इस बीमारी में मस्तिष्‍क से शरीर के अन्‍य अंगों तक जाने वाले विद्युत संकेत नहीं पहुंच पाते हैं. 

यह भी पढ़ें- नसों में जमी जिद्दी चर्बी को बटर की तरह गला देंगी ये 2 चीजें, बैड कोलेस्ट्रॉल नहीं पाएगा जमने

जिससे ब्रेन का शरीर के हिस्‍सों से नियंत्रण हट जाता है और शरीर में कहीं भी मांसपेशियों का संचालन और संतुलन बिगड़ जाता है. इतना ही नहीं, इस बीमारी के कारण एकाएक आंख की रोशनी भी जा सकती है. यह रोग पुरुषों की तुलना में महिलाओं को 2.5 गुना ज्यादा प्रभावित करता है. 

जान लें इस खतरनाक बीमारी के लक्षण (Multiple Sclerosis Symptoms)

इस बीमारी में हाथ-पैर अचानक काम करना बंद कर सकते हैं. साथ ही ऐसी स्थिति मेंकुछ ही घंटों या पलों में आंख की रोशनी जा सकती है. दरअसल, यह एकदम एक्‍यूट होता है और एक चीज दो भी दिखाई दे सकती हैं. यानि डबल विजन की समस्‍या हो सकती है. साथ ही बोलने में समस्‍या या उच्‍चारण का स्‍पष्‍ट न होना, थकान, तनाव और शरीर में दर्द रहना और शरीर में या किसी अंग में झनझनाहट इस बीमारी के प्रमुख लक्षण हैं. पॉइंट में समझिए क्या हैं इसके लक्षण...

  • मांसपेशियों में कमजोरी
  • सुन्न होना और सिहरन
  • लेर्मिट का लक्षण
  • मूत्राशय की समस्या
  • आंत्र संबंधी समस्याएं
  • थकान चक्कर आना 
  • यौन रोग 
  • काठिन्य, और मांसपेशियों में ऐंठन
  • कंपन
  • नज़रों की समस्या
  • चाल और गतिशीलता बदल जाती है
  • भावनात्मक परिवर्तन और अवसाद
  • सीखना और स्मृति समस्याएं
  • दर्द

यह भी पढ़ें-  हाई ब्लड शुगर इन 3 योग से होने लगेगा डाउन, रोज सुबह डायबिटीज रोगी 30 मिनट करके देखें

इस बीमारी के प्रमुख कारण (Multiple Sclerosis Causes)

रिस्‍क फैक्‍टर की अगर बात करें तो विटामिन डी एक बड़ा कारण हो सकता है. किसी के शरीर में विटामिन डी की कमी है तो मरीज को बार बार मल्‍टीपल स्‍क्‍लेरोसिस के अटैक आ सकते हैं. ऐसी स्थिति में मरीज को अगर मल्‍टीपल स्‍क्‍लेरोसिस के अटैक आ रहे हैं तो तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करना चाहिए.

इसके अलावा, एक अनुमान है कि नशे की लत और धूम्रपान करने वालों में इसका अतिरिक्त खतरा रहता है. साथ ही ज्‍यादा डेयरी प्रोडक्‍ट जैसे दूध, दही, चीज आदि इस्‍तेमाल करने पर भी ये बीमारी हो सकती है. 

क्या संभव है इलाज (Multiple Sclerosis Symptoms Treatment)

मल्टीपल स्केलेरोसिस के लिए कोई इलाज उपलब्ध नहीं है, लेकिन इलाज के विकल्प मौजूद हैं जो इसके लक्षणों को मैनेज करने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में आपकी सहायता कर सकते हैं. इलाज के तौर पर इस बात पर फोकस किया जाता है कि इसके लक्षणों को मैनेज किया जाए और जितना हो सके उतना बीमारी को बढ़ने से रोका जाए. ऐसे में डॉक्टर मरीज की स्थिति के हिसाब से ट्रीटमेंट करते हैं. साथ ही यह मरीज पर भी निर्भर करता है कि वह कितना जल्दी रिकवर कर रहा है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
kya hai multiple sclerosis symptoms causes vitamin d deficiency alcohol smoking addiction damage nerve
Short Title
विटामिन D की कमी और नशे की लत बना सकती है मल्टीपल स्क्लेरोसिस का मरीज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
World Multiple Sclerosis Day 2023
Caption

विटामिन D की कमी और नशे की लत बना सकती है मल्टीपल स्क्लेरोसिस का मरीज

Date updated
Date published
Home Title

विटामिन D की कमी और नशे की लत बना सकती है मल्टीपल स्क्लेरोसिस  का मरीज, इन लक्षणों पर दें ध्यान