Karwa Chauth Mehendi: इस साल 20 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. इस दिन महिलाएं हाथों पर मेहंदी लगाती हैं. ऐसा कहा जाता है कि, मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है पति अपनी पत्नी से उतना ही अधिक प्यार करता है. मेहंदी का रंग हल्का नहीं बल्कि, गाढ़ी महरून अच्छा लगता है. आप मेहंदी को रचाने के लिए कई उपाय कर सकते हैं. चलिए इनके बारे में बताते हैं.
मेहंदी का रंग गरहा करने के टिप्स
- हाथ पर मेहंदी को ज्यादा रचाने के लिए लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप हाथों पर लौंग का तेल लगा सकते हैं. या तवे पर लौंग गर्म कर इसकी भाव हाथों पर लगाएं.
- मेहंदी का रंग डार्क करने के लिए हथेली पर सरसों का तेल लगाएं. सरसों का तेल लगाने से मेहंदी का रंग गाढ़ा होता है.
बढ़ती उम्र में छोटा न रह जाए आपका बच्चा, Height Gain के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स
- हाथों पर नींबू और चीनी का घोल लगाने से भी मेहंदी का रंग डार्क होता है. एक कटोरी में थोड़ी सी चीनी और नींबू का रस मिक्स कर लें. इसे मेहंदी पर लगाएं.
- आपने कई बार सुना होगा की अचार का तेल लगाने से मेहंदी का रंग गाढ़ा होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि, इसमें सभी मसालों का अर्क होता है.
- मेहंदी रचाने के लिए आप पिपरमिंट ऑयल को लगा सकते हैं. पिपरमिंट तेल की दो बूंद को हथेली पर अच्छे से लगा लें इससे मेहंदी का रंग गहरा होगा.
- दवा और दर्द के काम आने वाला बाम को हथेली पर लगाने से मेहंदी का रंग डार्क होता है. आप इन नुस्खों को आजमा सकते हैं.
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Karwa Chauth 2024
करवा चौथ पर चाहिए मेहंदी का गहरा रंग तो आजमाएं ये नुस्खे, खूब चढ़ेगा मेहंदी का रंग