डीएनए हिंदीः आंखों में खुजली होना एक आम समस्या है लेकिन ये गंभीर होती है. आंख बेहद सेंसेटिव होती है और जरा सी लापरवही आपकी आंखों की रौशनी छीन सकती है. आंखों में खुजली होने पर उसे अगर आपने ज्यादा रगड़ दिया तो रेटिना को नुकसान हो सकता है और आंख के पीछे की झिल्ली भी डैमेज हो सकती है, इसलिए आंखों में जब भी खुजली हो तो उसके लिए तुरंत कुछ घरेलू उपाय कर लेने चाहिए.

आंखों में खुजली के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे प्रदूषण, धूल, धुआं या संक्रमण. इनसे आंखों में जलन होती है, जिससे खुजली होने लगती है. ऐसे में अगर आंखों में बार-बार खुजली हो तो जलन और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में बिना डॉक्टर की सलाह को कोई भी मेडिसिन आंखों में न डालें और और घर पर ही कुछ उपाय पहले कर लें, ताकि खुजली या संक्रमण बढ़ने न पाएं

सिर्फ 24 घंटे में ठीक सकता है आई फ्लू, इन 2 तरीकों से दूर होगा आंखों का संक्रमण

आंखों के संक्रमण और खुजली को तुरंत दूर करेंगे ये घरेलू नुस्खे-

ठंडे पानी के छींटे-

अपनी आंखों को साफ पानी से धोएं, अगर आंखों में खुजली हो तो घबराएं नहीं. इसके लिए खुजली की जगह साफ और ठंडे पानी के छींटे मारें. ऐसा करने से आपको आंखों की जलन से तुरंत राहत मिलेगी, जिससे आपको बार-बार खुजली नहीं करनी पड़ेगी.

नमक पानी से आंखो की धुलाई

प्राकृतिक आई फॉश बनाने के लिए एक गिलास पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर उसे छान लें और फिर इस मिश्रण से अपनी आंखों को धोएं. इस उपाय को दिन में दो से तीन बार करें. इससे आई इंफेक्शन भी दूर होगा और जलन, सूजन और खुजली भी कम होगी.

फिटकरी के पानी से आंखों की सफाई

गुलाबी फिटकरी 1 ग्राम लेकर उसे पानी में डाल दें. इसके बाद इस पानी को छानकर लें और इसमें 40 ग्राम गुलाबजल मिला लेंऔर दो-दो बूंद आंखों में डालें. ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपको फायदा मिलेगा. आंखों की जलन को शांत करने के लिए कॉटन बॉल में गुलाबजल लगाकर आंखों पर रखें.

आई फ्लू से बचने के लिए घर पर ही करें ये ट्रीटमेंट, दूर हो जाएगा आंखों का इंफेक्शन

एलोवेरा जेल लगाएं

हम आमतौर पर त्वचा की सुंदरता बढ़ाने के लिए एलोवेरा जेल का उपयोग करते हैं, लेकिन यह आंखों की खुजली से भी राहत दिला सकता है क्योंकि इसमें सूजन-रोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. इसके लिए अपने घर में लगे एलोवेरा के पौधे की पत्तियां लें और उसमें से जेल निकाल लें. अब इसे रुई की मदद से आंखों के आसपास लगाएं. कुछ देर बाद अपनी आंखों को साफ पानी से धो लें.

दूध के फाहे पलकों पर रखें

आंखों में ऐसी समस्या होने पर दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि यह आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. खुजली होने पर ठंडे दूध को रूई से आंखों पर लगाएं. ऐसा करने से जलन जल्दी दूर हो जाएगी.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
itchy eyes treatment Eye Irritation Home Remedies for eye infection eye flu fitkari namak pani se aankh ka ila
Short Title
आंखों की खुजली हो सकती है खतरनाक, इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा तुरंत आराम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Home Remedies for Eye Irritation
Caption

Home Remedies for Eye Irritation

Date updated
Date published
Home Title

आंखों में होने वाली खुजली हो सकती है खतरनाक, इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा तुरंत आराम
 

Word Count
540