Hair Fall Causes: बाल झड़ने की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं. सर्दियों में यह समस्या और भी बढ़ जाती है. ठंड के मौसम में शुष्क हवा, डाइट में परिवर्तन, रक्त परिसंचरण कम होने और वुलन कैप्स के इस्तेमाल से बाल झड़ने लगते हैं. अगर आप बाल झड़ने से परेशान हैं तो हेयर बालों का झड़ना रोकने और हेयर ग्रोथ के लिए प्याज का रस इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये आपको इसके इस्तेमाल के तरीकों के बारे में बताते हैं.
हेयर फॉल रोकने और हेयर ग्रोथ के लिए प्याज का रस
शहद और प्याज का रस
शहद में प्याज का रस मिक्स करके आप बालों पर लगा सकते हैं. इससे बालों को डैमेज करने से रोक सकते हैं. यह बालों का झड़ना कम कर ग्रोथ को तेज करता है.
दही और प्याज का रस
बालों में दही लगाना भी अच्छा होता है. दही में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है. दही के साथ प्याज का रस मिलाकर लगाने से हेयर फॉल को रोक सकते हैं. दही में प्याज का रस मिक्स कर स्कैल्प पर लगाएं.
बॉडी के इन 5 हिस्सों में खुजली होना देता है कई बीमारी का अलर्ट, भूलकर भी न करें इग्नोर
प्याज का रस और अंडा
बालों की कई समस्या में अंडा फायदेमंद होता है. अंडे में बायोटिन होता है जो बालों को हेल्दी रखता है. बालों में प्याज का रस और अंडा मिक्स करके लगाने से बाल सिल्की भी होते हैं.
एलोवेरा और प्याज का रस
बालों का झड़ना रोकने और डैंड्रफ को दूर करने के लिए आप प्याज के रस के साथ एलोवेरा जेल मिलाकर लगा सकते हैं. इससे बालों का झड़ना कम होगा और ग्रोथ तेज होगी.
प्याज का रस और नारियल तेल
नारियल का तेल स्किन और बालों दोनों के लिए लाभकारी होता है. प्याज के रस के साथ इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए दोनों को बराबर मात्रा में मिक्स करके बालों और स्कैल्प पर लगाएं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या बाल झड़ने से हैं परेशान? Hair Fall रोकने में काम आएगा प्याज का रस, बढ़ेगी हेयर ग्रोथ