Employee Behaviour: आज के समय में सभी लोगों के ऑफिस में महिलाओं की उपस्थिती अवश्य ही होगी. ऑफिस में पुरुष के साथ महिलाएं भी कामकाजी होती हैं. इसी को लेकर अक्सर जेंडर इक्वैलिटी की बात भी होती है. जहां पर महिलाएं और पुरुष एक साथ काम कर रहे हैं वहां पर बात करने का सलीका अलग होता है. अगर आपकी टीम में महिलाएं काम कर रही है तो बातचीत के दौरान कई बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है. आइये आपको इसके बारे में बताते हैं.

ऑफिस में कैसा होना चाहिए महिला सहकर्मियों के साथ व्यवहार?

- महिला सहकर्मियों के साथ गैप बनाकर सलीके से बैठे और इधर-उधर की बातें न करें. ऐसा करने से आप दोनों का समय खराब करते हैं. हंसी-मजाक के दौरान जबरदस्ती टची न हो.
- अपने अन्य कलीग की तरह की महिला सहकर्मि से भी इज्जत से पेश आएं. अपनी फीमेल कलीग से डिस्टेंस मेंटेन करके रखें.


क्या सच में फास्टिंग और डाइटिंग से बढ़ता है गंजेपन का खतरा? शोध में चौंकाने वाले तथ्य आए सामने


- अगर आप सीनियर पोस्ट पर हैं तो आपको हमेशा चिल्लाकर, रोब दिखाकर काम की बात नहीं करनी है. शांत व्यवहार के साथ पेश आएं.
- महिला कलीग से चेहरे पर मुस्कुराहट लाकर आराम से बात करें. काम को लेकर रोब न जमाएं. ऐसा कर आप सहकर्मि पर पॉजिटिव छाप छोड़ पाएंगे.

- आपकी सहकर्मि को कोई पुरुष सहकर्मी परेशान कर रहा है तो चुप बैठने की बजाय उसकी मदद करें. महिला सहकर्मी को मुसीबत में देख मदद करें.
- आप महिला सहकर्मि की तारीफ कर सकते हैं, लेकिन को-वर्कर की तारीफ करने का एक सलीका होना चाहिए. महिलाएं तारीफों की सराहना करती हैं. लेकिन तारीफ किसी फेवर के लिए न करें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)

 खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
How To Behave With Female Colleagues Office employee while talking female colleagues keep these things in mind
Short Title
कैसा होना चाहिए महिला सहकर्मियों के साथ व्यवहार? बातचीत के दौरान रखें ध्यान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Employee Behaviour
Caption

Employee Behaviour

Date updated
Date published
Home Title

कैसा होना चाहिए महिला सहकर्मियों के साथ व्यवहार? बातचीत के दौरान रखें इन बातों का ध्यान

Word Count
333
Author Type
Author