गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम के आते ही घरों में मच्छरों का आतंक भी बढ़ जाता है. मच्छर न सिर्फ रात में आपकी नींद में खलल डालते हैं, बल्कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में भी मच्छरों का आतंक बढ़ रहा है, तो परेशान न हों. कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप खुद को और अपने परिवार को मच्छरों के आतंक से बचा सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ कारगर उपाय जो मच्छरों को घर से दूर रखते हैं.
मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए अपनाएं ये उपाय
नीम का तेल
नीम के तेल का इस्तेमाल अक्सर मच्छर भगाने के लिए किया जाता है. इसमें मौजूद तत्व एजाडिरेक्टिन मच्छरों को दूर रखने में मदद करता है. नीम के तेल को नारियल तेल या किसी अन्य तेल के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाने से मच्छर पास भी नहीं आते हैं. रात को सोते समय इसे लगाना बहुत फायदेमंद होता है. आप नीम के तेल को दीये में डालकर जला भी सकते हैं, जिससे निकलने वाला धुआं मच्छरों को दूर भगाता है.
घर में कपूर जलाएं
मच्छरों को कपूर की तेज और तीखी महक बिल्कुल पसंद नहीं होती है. आप घर के कमरे के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दें और एक बर्तन में कपूर जलाकर कमरे में कुछ देर के लिए छोड़ दें. जब कपूर पूरी तरह जल जाए और धुआं निकल जाए तो वापस कमरे में आ जाएं. मच्छरों को तुरंत भगाने में यह उपाय काफी कारगर माना जाता है.
तुलसी का पौधा
तुलसी एक औषधीय पौधा होने के अलावा मच्छर भगाने वाली दवा के रूप में भी इस्तेमाल की जाती है. इसकी खुशबू मच्छरों को दूर रखती है. अपने घर के आस-पास या बालकनी में तुलसी के पौधे लगाने से मच्छरों का आना काफी कम हो सकता है. इसके साथ ही आप तुलसी के कुछ पत्तों को कुचलकर अपनी त्वचा पर भी रगड़ सकते हैं, जिससे मच्छर आपको नहीं काटेंगे.
लहसुन का इस्तेमाल
लहसुन की तेज महक भी मच्छरों को दूर भगाने में मददगार होती है. लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर पानी में उबालें. फिर इसे ठंडा होने के बाद स्प्रे बोतल में भरकर घर के कोनों, दरवाजों और खिड़कियों के आसपास स्प्रे करें. इसकी महक सूंघकर मच्छर घर से दूर भाग जाएंगे. कमरे में लहसुन की कुछ कलियां रखकर भी आप मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं.
नींबू और लौंग का इस्तेमाल
नींबू और लौंग का मिश्रण भी मच्छरों को भगाने का कारगर उपाय माना जाता है. सबसे पहले नींबू को दो हिस्सों में काटें और हर हिस्से में 4 से 5 लौंग लगाएं. नींबू के इन टुकड़ों को घर के अलग-अलग कोनों में रख दें. नींबू और लौंग की तीखी महक मच्छरों को आपके आस-पास भी भटकने नहीं देती है.
यह भी पढ़ें:कोलेजन बढ़ाने में मदद करेंगे ये 5 फल, त्वचा बनी रहेगी जवां और चमकदार
गेंदे का फूल
गेंदे के फूल न केवल देखने में सुंदर होते हैं, बल्कि उनकी खास महक मच्छरों को दूर रखने में भी मदद कर सकती है. घर के आसपास गेंदे के पौधे लगाने से मच्छरों का आना कम हो सकता है. कमरे में ताजे गेंदे के फूल भी रख सकते हैं.
घर और उसके आसपास की सफाई
मच्छरों को घर से दूर रखने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है अपने घर और उसके आस-पास की सफाई रखना. मच्छरों के पनपने का मुख्य कारण रुका हुआ पानी जमा होना है. इसलिए कूलर, गमलों और टायरों में जमा पानी को हर दिन बदलते रहें. घर के आस-पास की नालियों और गड्ढों को साफ रखें ताकि पानी जमा न हो.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Home remedies for mosquitoes
घर में बढ़ गया है मच्छरों का आतंक, इन घरेलु नुस्खों से रखें खुद को सेफ