Heart Attack Warning Sign: हार्ट अटैक की जानलेवा बीमारी के लक्षण शरीर में पहले से ही दिखने लगते हैं. आप इनकी पहचान कर हार्ट अटैक से बच सकते हैं. हार्ट अटैक (Heart Attack) के कारण शरीर के ऊपरी हिस्सों में कई जगह पर दर्द महसूस होता है. ऐसे में इन्हें इग्नोर करना भारी पड़ सकता है. आज आपको शरीर के ऊपरी किन हिस्सों में दर्द हार्ट अटैक का लक्षण (Heart Attack Sign) होता है चलिए इसके बारे में बताते हैं.
इन हिस्सों में दर्द हार्ट अटैक का लक्षण (Body Upper Parts Pain Could Be Heart Attack Signs)
सीने में दर्द
सीने में दर्द हार्ट अटैक के सबसे सामान्य लक्षणों में से एक है. लेकिन हार्ट अटैक आने से पहले शरीर के कई हिस्सों में दर्द होता है. यह हार्ट अटैक आने से पहले संकेत के रूप में नजर आते हैं.
पीठ में दर्द होना
लगातार लंबे समय तक पीठ में दर्द रहना हार्ट अटैक के कारण हो सकता है. इस लक्षण के दिखते ही डॉक्टर से परामर्श लें. लेकिन ध्यान रहे यह दर्द लगातार बैठने और सोने से भी हो सकता है.
Diabetes के मरीजों के लिए रामबाण हैं ये 6 चाय, पीते ही कंट्रोल में आ जाएगा शुगर लेवल
गर्दन दर्द होना
गर्दन में दर्द होना हार्ट अटैक का शुरुआती लक्षण हो सकता है. अगर आपको गर्दन में दर्द का अनुभव होता है तो बिना देरी किए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. हालांकि, गर्दन में दर्द और भी कई कारणों से हो सकता है.
जबड़े में दर्द होना
कई बार लोगों में हार्ट अटैक आने से कुछ दिनों पहले जबड़े में दर्द होने लगता है. कई बार जबड़े का दर्द असहनीय हो जाता है. ऐसे में इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए.
कंधों में तेज दर्द
कंधों में दर्द होना हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है. हार्ट कंधों के नजदीक होता है. इस कारण कंधों में दर्द का अनुभव हो सकता है. कंधों में होने वाले दर्द की जांच करानी चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Heart Attack Signs
सिर्फ सीने का दर्द ही नहीं, इन बॉडी पार्ट्स में दर्द भी है हार्ट अटैक का संकेत, न करें इग्नोर