स्किन को बेदाग और जवां (Skin Care) बनाए रखने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. इतना ही नहीं लोग बाजार में मिलने वाली महंगी एंटी-एजिंग क्रीमों और ट्रीटमेंट (Skin Care Treatment) पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं. फिर भी, इनका उतना असर नहीं दिखता, जितना की हमें उम्मीद होती है.
ऐसे में आप महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने के बजाए ये आसान घरेलू नुस्खा (Turmeric Benefits For Skin) अपना सकते हैं. इससे आपको त्वचा को बेदाग और जवां बनाए रखने में मदद मिल सकती है.
श्री श्री रविशंकर ने बताया कारगर नुस्खा
एक वीडियो में श्री श्री रविशंकर ने हल्दी के अद्भुत औषधीय गुणों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हल्दी सिर्फ एक मसाला नहीं है, बल्कि यह एक संपूर्ण औषधि है और यह शारीरिक और मानसिक हेल्थ दोनों को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. त्वचा के लिए भी यह काफी अच्छा माना जाता है. हल्दी के फायदों के बारे में बताते हुए श्री श्री रविशंकर ने इसे एंटी-एजिंग का एक शक्तिशाली और नेचुरल उपाय बताया.
स्किन के लिए है वरदान
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन त्वचा की सूजन को कम करने में मदद करता है और यह मुंहासों, एक्जिमा और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं को शांत करता है. साथ ही इसका शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से लड़कर त्वचा को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाता है, जिसकी मदद से स्किन हेल्दी और जवां बनी रहती है.
इतना ही नहीं हल्दी त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करने और रंगत सुधारने में मदद करती है, इसकी मदद से त्वचा बेदाग और चमकदार दिखती है. इसके अलावा यह त्वचा में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देती है, जिसकी मदद से त्वचा की लोच बनी रहती है और झुर्रियां कम होती हैं.
कैसे करें हल्दी का इस्तेमाल?
हल्दी को अपने डेली स्किन केयर रूटीन में कई तरह से शामिल कर सकते हैं. इसके लिए थोड़ी सी हल्दी में शहद या दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद इसे धो लें. यह त्वचा को निखारने और दाग-धब्बे कम करने में मदद कर सकता है. रात को सोने से पहले हल्दी वाला दूध पीने से त्वचा हेल्दी रहती है और नींद भी अच्छी आती है. इसके अलावा खाने में नियमित रूप से हल्दी का इस्तेमाल करें. यह आपकी त्वचा को भी अंदर से पोषण देगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Skin Care Treatment
महंगी क्रीम छोड़िए, किचन में रखी इस Anti Aging मसाले से मिलेगी यंग-बेदाग स्किन