सुबह की कई आदतें हमारी सेहत को कई तरीके से असर करती हैं. अगर हम सही आदतें नहीं अपनाते हैं तो इसका हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. ऐसी ही एक आदत है सुबह उठकर सबसे पहले पानी पीना. पानी हमारी सेहत के लिए कितना जरूरी है ये तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुबह उठते ही बिना कुछ खाए-पिए पानी पीने के कई जबरदस्त फायदे होते हैं? आयुर्वेद में इस आदत को काफी अहम माना गया है जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. आइए यहां जानते हैं खाली पेट पानी पीने के क्या-क्या फायदे हैं.
बासी मुंह पानी पीने के फायदे
पाचन सही रखता है
सुबह खाली पेट पानी पीने से आपका पाचन तंत्र बेहतर होता है. रात भर जमा हुए विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और पेट साफ हो जाता है. यह कब्ज और अपच जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद कर सकता है, जिससे आपका पाचन पूरे दिन बेहतर तरीके से काम करता है.
मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है
सुबह खाली पेट पानी पीने से हमारा मेटाबॉलिज्म बढ़ता है. जब हमारा मेटाबॉलिज्म तेज होता है, तो हम दिनभर में ज्यादा कैलोरी बर्न करते हैं. यह वजन कम करने में काफी मददगार हो सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक सुबह उठने के बाद पानी पीने से मेटाबॉलिज्म लगभग 25% तक बढ़ सकता है.
शरीर को डिटॉक्स करता है
रातभर में हमारे शरीर में कई तरह के टॉक्सिन जमा हो जाते हैं. सुबह खाली पेट पानी पीने से ये टॉक्सिन यूरिन के जरिए बाहर निकल जाते हैं, जिससे आपका शरीर अंदर से साफ हो जाता है और बीमारियों से लड़ने की शक्ति बढ़ती है.
त्वचा के लिए फायदेमंद
खाली पेट पानी पीने से खून साफ होता है, जिसका सीधा असर आपकी त्वचा पर पड़ता है. यह त्वचा को हाइड्रेट रखता है, जिससे वह ग्लोइंग और हेल्दी रहती है. यह मुंहासे और अन्य त्वचा से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने में भी मदद कर सकता है.
इम्यूनिटी को मजबूत करता है
सुबह खाली पेट पानी पीने से लिम्फेटिक सिस्टम संतुलित रहता है, जो हमारे शरीर की इम्यूनिटी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह शरीर को संक्रमणों और बीमारियों से लड़ने में काफी मदद करता है.
यह भी पढ़ें:मीठा खाने का मन करे तो ये 5 नेचुरल स्वीटनर हैं बेस्ट, डायबिटीज में भी नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल
वजन घटाने में कारगर
सुबह खाली पेट पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. इसके अलावा सुबह पानी पीने से पेट भरा हुआ महसूस होता है, जिससे आप ब्रेकफास्ट में कम खाते हैं और यह वजन कंट्रोल में काफी कारगर होता है.
एनर्जी लेवल बढ़ाता है
सुबह उठने के बाद अक्सर सुस्ती महसूस होता है. ऐसे में खाली पेट पानी पीने से आपके शरीर को तुरंत हाइड्रेशन मिलता है, जिससे आप तरोताजा और एनर्जेटिक महसूस करते हैं. इससे आपको पूरे दिन एक्टिव रहने में मदद मिल सकती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

health tips
बासी मुंह पानी पीने के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप, शरीर को मिलेंगे ये जबरदस्त लाभ