डीएनए हिंदी: बेल का शरबत सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद होता है. गर्मी के दिनों इसके सेवन से कई तरह की गंभीर समस्याओं से छुटकारा (Benefits of Bael Juice) मिलता है. इतना ही नहीं, इससे शरीर ठंडा रहता है और पाचन शक्ति मजबूत होती है. वहीं, जिन लोगों को नकसीर छूटती है उनके लिए भी बेल का शरबत काफी फायदेमंद होता है. इतना ही नहीं, यह गर्मियों में होने वाले डिहाइड्रेशन को दूर करने में भी मदद करता है. इसलिए गर्मियों के मौसम में जब भी मौका मिले बेल का शरबत जरूर पिएं.
आज आम आपको अपने इस लेख के (Health Benefits Of Bael Juice) माध्यम से गर्मियों में बेल का शरबत पीने के कुछ फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं क्या हैं इसके फायदे...
अतिसार में फायदेमंद
दरअसल, जब अतिसार गंभीर रूप ले लेता है यानी जब दस्त के साथ खून भी गिरने लगता है तब बेल के कच्चे फल के गूदे को गर्म करके उसे गुड़ के साथ खाने से मरीज को आराम मिलता है. इसके अलावा पेट की एक प्रकार की बीमारी आईबीएस में भी बेल का फल फायदेमंद होता है. इतना ही नहीं, बेल का फल प्रजनन तंत्र को दुरुस्त रखता है और गर्मियों में यह पाचन क्रिया भी ठीक रखता है.
यह भी पढ़ें- Juice For Liver: ये पांच नेचुरल जूस लिवर की गंदगी को कर देंगे चुटकियों में साफ, आज से शुरू कर दें पीना
शरीर को मिलती है ठंडक
गर्मियों के दिनों में बेल का जूस पीना लोग काफी पसंद करते हैं. क्योंकि यह शरीर को ठंडक पहुंचाता है और पेट की गर्मी भी दूर करता है. इसके अलावा गर्मियों में लू से बचाने का काम भी बेल का फल करता है.
इन फायदेमंद चीजों से भरपूर है बेल
बेल के फल में विटामिन सी, कैल्शियम, फाइबर, प्रोटीन और आयरन अधिक मात्रा में मिलते हैं.
यह भी पढ़ें- Kaddu ke Juice ke Fayde: कद्दू का जूस ही नहीं, बीज से भी होता है वजन कम, इसके और भी हैं फायदे
बेल का मुरब्बा
बेल का मुरब्बा भी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और शरीर को शीतलता प्रदान करता है. इतना ही नहीं, पीलिया होने पर बेल का मुरब्बा खाने की सलाह दी जाती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
गर्मियों में होने वाली कई बीमारियों का इलाज है बेल का शरबत, पीते ही शरीर होगा ठंडा और पाचन रहेगा दुरुस्त