Happy Guru Nanak Jayanti Wishes In Hindi: गुरु नानक देव ने सिख धर्म की स्थापना की थी, वह सिखों के पहले गुरु हैं. सिख धर्म के लोगों के लिए गुरु नानक जयंती का बड़ा ही विशेष महत्व है. इस दिन गुरुद्वारे सजाए जाते हैं. इस दिन भंडारे और सतसंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. आज गुरु पर्व मनाया जा रहा है. आप गुरु पर्व के मौके पर यहां से अपनों को बधाई संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं.

गुरु पर्व पर यहां से भेजें बधाइयां
किसी ने पूछा तेरा घर-बार कितना है
किसी ने पूछा तेरा कारोबार कितना है
कोई विरला ही पूछदा है कि
तेरा गुरु नाल प्यार कितना है
Happy Guru Nanak Jayanti 2024

नानक नीच कहे विचार,
वारेया ना जावां एक वार,
जो तुध भावे साईं भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार
Happy Guru Nanak Jayanti 2024

नानक नाम जहाज है,
चढ़े सो उतरे पार.
तू ही मेरा राखिया,
तू ही सिरजनहार.
Happy Guru Nanak Jayanti 2024

वाहे गुरु जी का खालसा
वाहे गुरु जी की फतेह
जो बोले सो निहाल,
सत श्रीअकाल
Happy Guru Nanak Jayanti 2024

सिर पर नानक देव जी का हाथ रहे,
जीवन में आपके खुशियों की बरसात रहे,
सदा तरक्की करें आप और आपका पूरा परिवार,
यही कामना है इस बार
Happy Guru Nanak Jayanti 2024

सतगुरु सबके काज सवारें,
हम सभी के आप रखवारे
सतनाम वाहे गुरु,
वाहे गुरु जी दा खालसा,
वाहे गुरु जी दी फतेह

Happy Guru Nanak Jayanti 2024

वाहेगुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कामना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर घर में खुशहाली
Happy Guru Nanak Jayanti 2024

वाणी ऐसी रहे जो सबको सुख पहुंचाए,
कमाई ऐसी रहे जो हम दूसरो की मदद कर पाए,
सतगुरु का सदा आशीर्वाद हो,
सबका जीवन आबाद हो,
Happy Guru Nanak Jayanti 2024

ज्यों कर सूरज निकल्या,
तारे छुपे हनेर प्लोवा,
मिटी ढूंढ जग चानन होवा,
काल तान गुरु नानक आइया
Happy Guru Nanak Jayanti 2024

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
guru nanak jayanti 2024 wishes in hindi guru parv quotes and whatsapp message gurpurab ki lakh lakh vadhaiyan
Short Title
'सतगुरु सबके काज सवारें..., गुरु पर्व पर यहां से भेजें गुरुनानक जयंती की बधाइयां
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Happy Guru Nanak Jayanti 2024
Caption

Happy Guru Nanak Jayanti 2024

Date updated
Date published
Home Title

'सतगुरु सबके काज सवारें..., गुरु पर्व पर यहां से भेजें गुरुनानक जयंती की लख-लख बधाइयां

Word Count
354
Author Type
Author