डीएनए हिंदी: Health benefits wearing Gold- महिलाओं को सोना बहुत लुभाता है, इस पर वे खूब पैसे खर्च करती हैं. वर्किंग हो या हाउस वाइफ हर महिला पैसे बचाकर सोने व चांदी के आभूषण जरूर खरीदती हैं. अगर आप भी सोने के आभूषण खरीद रही हैं और उन्हें पहन रही हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. बता दें कि सोना ना सिर्फ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है बल्कि सेहत को भी फायदा पहुंचाता है. यह जानकर आपके मन में अब सवाल उठ रहा होगा कि सोना का हमारी सेहत से क्या संबंध है. सोना पहनने से सेहत पर क्या असर पड़ता है और इसे पहनने से शरीर को क्या फायदा मिलता है.
सोना पहनने से शरीर को मिलते है कई लाभ (Health Benefits Wearing Gold in Hindi)
ब्लड सर्कुलेशन होता है बेहतर (Improves blood circulation)
सोने के आभूषण पहनने से ब्लड सर्कुलेशन (blood circulation) बेहतर होता है. इसके साथ ही भविष्य में आपको किसी तरह की चोट लगती है तो उसकी हीलिंग में आसानी होती है.
यह भी पढ़ें- क्या हैं नीली, बैंगनी रंग की नसें, कैसे पहचानें और क्या है नुकसान
इंफेक्शन से रखता है दूर (Healing the wound and control infections)
सोने के गहने इंफेक्शन से दूर रखने में भी सहायता करते हैं. ऐसे में अगर आप सोने के गहने धारण करते हैं तो आप किसी भी तरह के संक्रमण से बचे रह सकते हैं.
स्किन में लाता है निखार (Skin care treatment)
सोने में कई ऐसे मिनिरल्स होते हैं जो स्किन में निखार लाते है, इसके साथ ही अर्थराइटिस में भी सोने के गहने बहुत लाभदायक होते हैं.
ये भी पढ़ें- इम्युनिटी का पावरहाउस हैं ये चीजें, बदलते मौसम में बीमारियां नहीं फटकेंगी पास
शरीर के तापमान को रखता है कंट्रोल (Regulates body temperature)
सोना आपके शरीर के तापमान के लिए भी अच्छा होता है. सोना गरमी में शरीर को ठंडा और ठंडे में गरम रखता है. ऐसे में आप भी अब अपने सोने के गहने को सहेजने के बजाए पहनना शुरू कर दीजिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Gold benefits for health: सोना पहनने से ब्लड सर्कुलेशन होता है ठीक, BP भी रहता है कंट्रोल