सब्जियों से लेकर मसालों में आने वाला लहसुन किसी दवा से कम नहीं है. इसका सेवन आयुर्वेद से लेकर एलोपेथी में दवाओं को बनाने में किया जाता है. इसका सही मात्रा में सेवन सेहत के लिए रामबाण साबित होता है. यह खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ ही सेहत को सही बनाएं रखने में कारगर साबित होता है. लहसुन को अचार और चटनी बनाकर भी खाया जा सकता है. लहसुन में मौजूद पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें विटामिन C से लेकर विटामिन B6, मैंगनीज और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं. इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण हैं, जो दिल से इम्यूनिटी तक मजबूत करते हैं.
लहसुन का नियमित सेवन कोलेस्ट्रॉल को लेवल कंट्रोल करने के साथ ही गुड कोलेस्ट्रॉल बूस्ट करता है. यह कई गंभीर बीमारियों को दूर रखता है. लहसुन का सेवन करने से सर्दी-जुकाम का इलाज होता है, जो लोग बीपी से लेकर दूसरी गंभीर बीमारियों के शिकार होते हैं. उन्हें नियमित रूप से लहसुन का सेवन करना चाहिए. इसे घी भूनने से लेकर शहद में लगाकर खाने से सेहत को 4 खास फायदे मिलते हैं...
पाचन तंत्र को करते हैं बूस्ट
अगर आप पाचन संबंधित रोग से परेशान हैं तो लहसुन को घी में भूनकर खाना शुरू कर दें. पाचन तंत्र बूस्ट होने के साथ ही वात रोगों से छुटकारा मिल जाता है. इसका सेवन करने से गैस, एसिडिटी और अपच से बचाव होता है. लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं. ये पाचन तंत्र को सही रखते हैं.
हेल्दी रहता है दिल
लहसुन का सेवन घी में भूलकर करने से बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल कंट्रोल हो जाता है. यह दिल को सही रखता है. गुड कोलेस्ट्रॉल को बूस्ट करता है. साथ ही ट्राई ग्लिसराइड कंट्रोल करता है. यह नसों में जमा गंदगी को बाहर कर नसों को उन्हें साफ करता है.
जोड़ों के दर्द में मिलता है आराम
अगर आप जोड़ों के दर्द से परेशान हैं तो लहसुन को घी में भुनकर खाना शुरू कर दें. इससे जोड़ों का दर्द कंट्रोल होता है. इसकी वजह लहसुन और घी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों का मौजूद होना है. यह जोड़ों के दर्द और सूजन को कंट्रोल करता है. लहसुन का सेवन गठिया के दर्द को कम करने के साथ ही यूरिक एसिड के हाई लेवल को कंट्रोल करता है.
एनर्जी लेवल को करता है बूस्ट
लहसुन और घी न सिर्फ आपके एनर्जी लेवल को बढ़ाता है. यह दिल को हेल्दी रखता है. घी और लहसुन मिलकर एनर्जी को जनरेट करते हैं. यह कमजोरी और थकान को दूर रखते हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सेहत के लिए दवा से कम नहीं है लहसुन, घी में भूनकर खाने से मिलते हैं ये 4 असरदार फायदे