डीएनए हिंदीः अक्सर लोग घर की बालकनी और लॉन में गार्डनिंग (Gardening Tips) करते हैं. वह यहां पर कई तरह के पौधें लगाते हैं. घरों में मनी प्लांट का पौधा कई घरों में होना आम बात है. यह एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है इसके साथ ही यह शुभ भी माना जाता है. मनी प्लांट की सही ग्रोथ (Gardening Tips For Money Plant Growth) हो तो घर में पैसा बढ़ता है. ऐसे में मनी प्लांट की सही से देखभाल करना बहुत ही जरूरी है. आज हम आपको मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए कई टिप्स के बारे में बताने वाले हैं. इन्हें अपनाकर आप मनी प्लांट की ग्रोथ (Money Plant) को तेज कर सकते हैं. आइये इसके बारे में जानते हैं.
मनी प्लांट की केयर के लिए फॉलो करें ये टिप्स (Money Plant Care Tips)
पौधे की मिट्टी का रखें ध्यान
मनी प्लांट के पौधे के लिए ढीली और भुरभरी मिट्टी होनी चाहिए. ऐसी मिट्टी में पौधा जल्दी से ग्रो करता है. गमले में मनी प्लांट को लगाने से पहले इसकी जड़ों को काट देना चाहिए. पौधा लगाने के बाद इसमें खाद डाले लेकिन ज्यादा खाद डालने से बचना चाहिए.
नाश्ते से लेकर डिनर तक ये है खाने का सही टाइम, फिट रहने के लिए करें फॉलो
ऐसे तैयार करें खाद
मनी प्लांट के लिए गोबर का खाद सबसे अच्छा होता है. इसके साथ ही आप इसमें और भी उर्वरक भी डाल सकते हैं. ऐसा करने से पौधा तेजी से बढ़ने लगता है और हरा रहता है.
पानी की सही मात्रा
अक्सर लोग पौधे को तेजी से बढ़ाने के लिए इसमें ज्यादा से ज्यादा पानी डालते हैं लेकिन ऐसा करना गलत होता है. मनी प्लांट में पानी तभी डालें जब इसकी मिट्टी सूखी हुई दिखे. ज्यादा पानी डालने से पौधा खराब हो सकता है. इस बात का भी ध्यान रखें कि पौधे में पानी निकलने के लिए छेद हो. कई लोग इसे पानी में भी लगाते हैं. आप इसे पानी में लगा रहे हैं तो हफ्ते में एक बार पानी जरूर बदल दें.
डेली डाइट में शामिल करें न्यूट्रिएंट्स से भरपूर ये 5 फूड्स, लंबे समय तक रहेंगे तंदुरुस्त
कीड़ों से बचाने के लिए
कई बार पत्तों में कीड़े लग जाते हैं जिसकी वजह से पूरा पौधा खराब हो जाता है. मनी प्लांट को कीड़ों से बचाने के लिए नीम के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. इस पानी के छिड़काव से पौधों को कीड़े से बचा सकते हैं.
ज्यादा धूप न लगने दें
पौधे धूप में अच्छे से बढ़ते हैं हालांकि मनी प्लांट को आप घर में, खिड़की के पास, लिविंग रूप में रख सकते हैं. हालांकि इसे थोड़ी धूप जरूर लगने दें. सीधी धूप से मनी प्लांट को बचाना चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
खाद से लेकर पानी तक मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए फॉलो करें ये टिप्स, हरा-भरा रहेगा पौधा