Benefits Of Eating Cardamom: रसोई घर में मसालों से लेकर मुंह मीठा करने के काम आने वाली छोटी सी इलायची काफी फायदेमंद है. यह मुंह का स्वाद बलाने के साथ ही औषधीय गुणों से भरपूर है. इलायची में कई ऐसे गुण छिपे हैं, जिनका पता व्यक्ति को इलायची के सेवन पर ही लगता है. नियमित रूप से 2 इलायची का सेवन करने से व्यक्ति को अनेक लाभ प्राप्त होते हैं. ये माउथफ्रेशनर से लेकर स्किन और बालों को सही रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप भी तनाव से लेकर और दूसरी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो रात को सोने से पहले 2 इलायची का सेवन कर लें. सुबह इसके फायदे देखकर आप इलायची खाने की आदत डाल लेंगे. आइए जानते हैं इलायची खाने के फायदे...

एक्सपर्ट्स के अनुसारी, इलायची का सेवन पाचन शक्ति को बढ़ाने से लेकर श्वसन क्रिया को ठीक करता है. यह आपको रात में अच्छी नींद लाने के साथ ही तनाव को कम करती है. रात को सोने से पहले सिर्फ दो इलायची खाने से सेहत को कई सारे फायदे मिलते हैं. 

पाचन तंत्र को करती है बूस्ट

इलायची अपने पाचन लाभ के लिए जानी जाती है.  इसकी वजह से खाने के बाद पेट फूला हुआ या असहज महसूस करते हैं. ऐसे में 1 इलायची चबाने से तुरंत आराम मिल सकता है. रात को सोने से पहले इलायची खाने से गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी पेट की समस्याओं से राहत मिलती है. 

बॉडी को करते हैं डिटॉक्स

इलायची बॉडी डिटॉक्सिफायद का काम करती हे. इसमें डाइयूरेटिक प्रॉपर्टीज के माध्यम से अशुद्धियों को बाहर निकाल देती है. इलायची का पानी किडनी को सही करने में मदद करता है. इसके साथ ही प्राकृतिक डिटॉक्स प्रक्रियाओं में सुधार कर सकता है.  

सांसों की दुर्गंध को करता है दूर

इलायची चबाने से सांसों की दुर्गंध दूर होती है. यह माउथफ्रेशनर का काम करती है. इसके साथ ही दातों और मसूड़ों को हानिकारक बैक्टीरिया से भी बचाती है. 

तनाव को करता है कम

इलायची का नियमित सेवन करने से तनाव कम होता है. यह मूड को बेहतर में मदद करती है. इसकी सुगंध से मन शांत होता है. वहीं इसे आयुर्वेद में दवाओं के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. इलायची की चाय पीने से भी तनाव कम होता है. यह हार्मोन कोर्टिसोल के लेवल को कम करने में मदद करती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
elaichi ke fayde daily eating 2 cardamom before sleeping get best result for health boost digestion mouth freshner
Short Title
रात में बिस्तर पर जाने से पहले चबा लें 2 इलायची
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Benefits Of Eating Cardamom
Date updated
Date published
Home Title

रात में बिस्तर पर जाने से पहले चबा लें 2 इलायची, सुबह उठते ही फायदे देख हमेशा के लिए डाल लेंगे इसकी आदत 

Word Count
415
Author Type
Author