गर्मियों का मौसम अपने साथ तेज धूप और बढ़ा हुआ तापमान लेकर आता है, जिसका सीधा असर हमारे शरीर और स्वास्थ्य पर पड़ता है. इस मौसम में खुद को स्वस्थ और तरोताजा रखने के लिए सही डाइट का चुनाव करना बेहद जरूरी हो जाता है. ऐसे में ऐसी चीजें जिनकी तासीर ठंडी हो और शरीर को पोषण भी मिले, गर्मियों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. ममखाना एक ऐसा सुपरफूड है जो अपनी ठंडी तासीर के कारण गर्मियों के मौसम के लिए कारगर माना जाता है और जब मखाने का सेवन कच्चे दूध के साथ किया जाता है तो इसके फायदे और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं. गर्मियों में मखाने और कच्चे दूध को एक साथ खाने आपको कई कमाल के स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं. तो आइए यहां जानते हैं कि मखाना और कच्चा दूध एक साथ खाने के क्या-क्या फायदे हैं
मखाना और कच्चा दूध एक साथ खाने के फायदे
शरीर को मिलती है ठंडक
मखाने की तासीर ठंडी होती है और कच्चा दूध भी शरीर को ठंडक देता है. इन दोनों चीजों का एक साथ सेवन करने से तपती गर्मी में भी शरीर का तापमान कंट्रोल में रहता है, जिससे हीट स्ट्रोक और गर्मी से होने वाली दूसरी समस्याओं का खतरा कम हो जाता है.
हड्डियों को मजबूत करता है
कच्चा दूध कैल्शियम का एक बहुत अच्छा स्रोत है, जो हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए काफी जरूरी होता है. मखाने में कैल्शियम के साथ-साथ मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे मिनरल्स भी होते हैं जो हड्डियों को मजबूती देते है. दूध के साथ मखाना खाने से हड्डियाँ मजबूत होती हैं और दांतों को भी स्वस्थ रखने में मदद मिलती है.
पाचन बेहतर होता है
मखाने में पर्याप्त मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो पाचन को सही तरीके से काम करने के लिए बहुत जरूरी होता है. कच्चे दूध के साथ मखाने का सेवन करने से आंतों की फंक्शनिंग बेहतर होती है, जिससे कब्ज और गैस जैसी पेट से जुड़ी समस्याएं कम हो जाती हैं.
शरीर को एनर्जेटिक रखते है
गर्मीयां आते ही अक्सर शरीर में कमजोरी और थकान महसूस होने लगती है. मखाने में हेल्दी कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन पाए जाते है जो कच्चे दूध से मिलने वाली एनर्जी के साथ मिलकर शरीर को तुरंत ताकत देते हैं. यह आपको पूरे दिन एक्टिव और एनर्जेटिक रखते हैं.
यह भी पढ़ें:सफेद बालों को नेचुरली काला करेंगे ये 5 घरेलू उपाय, कई हेयर प्रॉब्लम से भी मिलेगा छुटकारा
त्वचा के लिए फायदेमंद
मखाना एंटी-एजिंग गुणों से भी भरपूर होता है, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है. कच्चे दूध में पाए जाने वाले विटामिन और मिनरल त्वचा को पोषण देते हैं. दूध और मखाना का कॉम्बिनेशन का नियमित सेवन त्वचा को स्वस्थ, ग्लोइंग और जवां बनाने में मदद करता है.
तनाव दूर करता है
मखाना और दूध दोनों में ही तनाव को दूर करने का काम करते हैं. इनमें पाए जानें वाले कुछ तत्व सेरोटोनिन जैसे हैप्पी हॉरमोन के उत्पादन को बढ़ाते हैं. रात को सोने से पहले कच्चे दूध के साथ मखाना खाने से मेंटल स्ट्रेस भी कम होता है और आपको अच्छी और गहरी नींद आती है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

makhana with raw milk
गर्मियों में मखाना खाना है बेहद फायदेमंद, कच्चे दूध के साथ खाने से मिलेंगे ये जबरदस्त लाभ