Safety Tips During Fireworks: देशभर में आज दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. दिवाली के घरों में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. लोग मिठाइयां खाते हैं और एक-दूसरे को दिवाली की बधाई देते हैं. दिवाली पर घरों को सजाया जाता है और आतिशबाजी की जाती है.

दिवाली पर बच्चे खूब बम-पटाखे फोड़ते हैं. लेकिन पटाखे फोड़ते समय जलने और आग लगने का खतरा रहता है. बच्चे और बड़े सभी को पटाखे फोड़ते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. चलिए आपको इन फायर क्रैकर्स सेफ्टी टिप्स के बारे में बताते हैं.

पटाखे फोड़ते समय इन बातों का रखें ध्यान
- पटाखे जलाते समय आंख, मुंह, हाथ, पैर और पूरी बॉडी का ध्यान रखे. जरा सी लापरवाही के कारण आप जल सकते हैं. खासकर बच्चों का विशेष ध्यान रखें.
- आतिशबाजी के समय धमाके की आवाज से कान में परेशानी हो सकती है. इससे बचने के लिए कान को सुरक्षित रखने के लिए कॉटन का इस्तेमाल करें.


'लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, खुशियों से भर जाए घर-संसार' दिवाली पर यहां से भेजें शानदार मैसेज


- पटाखे फोड़ते समय पर्याप्त दूरी बनाकर रखें. छोटे पटाखे होने पर लोग इन्हें हाथ में फोड़ते हैं ऐसा करने से भी बचें. पटाखों में आग लगाने के बाद दूर चले जाएं.
- आतिशबाजी के समय पूरी बाजू के कपड़े पहनें. शरीर को ढककर रखने से आप पटाखे की चिंगारी से बच सकते हैं. पटाखे फोड़ते समय सिंथेटिक कपड़े न पहनें यह जल्दी आग पकड़ते हैं.

- पटाखे हमेशा खुले स्थान पर जलाएं घर में या किसी बंद जगह पर आतिशबाजी बिल्कुल न करें. ऐसा करने से कोई हादसा हो सकता है.
- बच्चों को अकेले में बिल्कुल भी बम न फोड़ने दें. आतिशबाजी के दौरान पास में पानी की बाल्टी रखें. इससे हादसा होने से रोक सकते हैं.

- अगर पटाखे फोड़ते समय कोई जल जाता है तो जलने और चोट लगने की स्थिति में तुरंत ठंडा पानी डालें. बाद में इसके ऊपर नारियल का तेल लगा दें.
- जलने पर आप एंटीसेप्टिक क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे ज्यादा जलने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Diwali Safety Tips while burning crackers caution firecrackers Safety Tips to safe you and your kids
Short Title
दिवाली पर आतिशबाजी के दौरान रखें इन बातों का ख्याल, सावधानी से फोड़े पटाखे
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fireworks Safety Tips
Caption

Fireworks Safety Tips

Date updated
Date published
Home Title

दिवाली पर आतिशबाजी के दौरान रखें इन बातों का ख्याल, सावधानी से फोड़े पटाखे

Word Count
381
Author Type
Author