Diwali Health Tips: प्रदूषण के कारण सबसे ज्यादा समस्या सांस लेने में होती है. खराब हवा में सांस लेना आपको बीमार कर सकता है. इन दिनों दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. अब दिवाली के बाद प्रदूषण और भी अधिक बढ़ जाएगा.
ऐसे में यह और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है. वैसे तो प्रदूषण से सांस की बीमारियों, आंखों में जलन और त्वचा संबंधी समस्याएं सभी लोगों को झेलनी पड़ती है, लेकिन दिवाली के बाद प्रदूषण इन 4 तरह के लोगों को ज्यादा परेशान करेगा. चलिए आपको बताते हैं.
इन लोगों को हो सकती है अधिक समस्याएं
छोटे बच्चे
वायु प्रदूषण के कारण बच्चों और किशोरों में वजन कम होने, अस्थमा, फेफड़ों की कार्यक्षमता में कमी और स्किन एलर्जी की समस्या हो सकती है. वयस्कों की तुलना में बच्चों के लिए वायु प्रदूषण खतरनाक हो सकता है.
इन 5 सब्जियां को भूलकर भी न खाएं कच्चा, वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान
अस्थमा मरीज
जो लोग पहले से सांस की बीमारी हैं उन्हें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. इन लोगों को जल्दी और ज्यादा परेशानी हो सकती है. इन्हें अटैक आने का खतरा भी बढ़ सकता है. इन्हें बाहर निकलने से बचना चाहिए.
बड़े-बुजुर्ग
बुजुर्ग लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है ऐसे में वायु प्रदूषण के कारण वह जल्दी बीमार पड़ सकते हैं. बुजुर्गों में दिल के दौरे और सांस की समस्या का खतरा बढ़ सकता है.
घर से बाहर रहने वाले
ऐसे लोग जो दिनभर घर से बाहर प्रदूषित हवा में रहते हैं. उन्हें ज्यादा तकलीफ हो सकती है. इन्हें सांस लेने में परेशानी हो सकती है. इसके साथ ही फेफड़ों को नुकसान हो सकता है. आंख में जलन और खुजली भी हो सकती है. घर से बाहर जाए तो मास्क पहनकर जाएं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिवाली के बाद इन 4 लोगों की बिगड़ सकती है सेहत, बढ़ सकता है बीमारियों का खतरा