डीएनए हिंदी: हार्मोन्‍स को बैलेंस में रखना पूरी तरह से हमारी डाइट पर निर्भर करता है. इसके लिए जरूरी है कि आप ये जानें कि डाइट में किन चीजों को लेने से हार्मोन्‍स बैलेंस होते हैं और कौन सी चीजें हार्मोंस को असंतुलित कर देती हैं. 

ब्रेकफास्ट को दिन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्‍सा होता है, इसलिए हमें नाश्‍तें में ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जो हार्मोंन्‍स को संतुलित करने में मदद करें. सिरदर्द, मूड स्विंग के साथ ही मुंहासे, अनियमित पीरियड्स, अनचाहे बाल, पीसीओएस (PCOS), थायराइड, सेक्‍स हार्मोन जैसे टेस्‍टेस्‍टोरॉन और एस्‍ट्रोजन की कमी या अधिकता किसी भी रूप में शरीर के लिए सही नहीं होती है. हार्मोन्स के असंतुलन से कई समस्‍याएं और रोग पैदा होते हैं. 

यह भी पढ़ें: Sleeping Nude: बिना कपड़ों के सोने से होते हैं ये 8 हेल्थ बेनेफ़िट्स

हार्मोन्स को संतुलित रखने के लिए ब्रेकफास्ट (Breakfast To Balance Hormones) में क्या खाएं और क्या नहीं (What To Eat And Avoid) ? चलिए जानते हैं. 

Breakfast में क्या खाने से बचें
नाश्ते में चीनी या इससे बनी चीजें खाने से बचें क्‍योंकि ये हार्मोन्‍स को असंतुलित बनाने का सबसे बड़ा कारण बनती हैं. वहीं किसी भी तरह के प्रोसेस्‍ड फूड जैसे ब्रेड, चीज, पोहा, उपमा या सोदा आद‍ि खाने से बचें क्‍योंक‍ि ये हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ते हैं.

यह भी पढ़ें: Gas problem: पेट फूलने और गैस की समस्‍या चुटकियों में होगी दूर, आजमाएं ये Quick Home Remedies

हार्मोन्स को संतुलित रखने के लिए ब्रेकफास्ट में क्या खाएं

हार्मोन्स  को बैलेंस बनाना है तो नाश्‍ते में बाजरे के आटे से बना डोसा-नारियल की चटनी या घर से बना पोहा, उपमा, डोसा, दलिया, ओट्स, हरी मूंग दाल, काला चने कोअंकुरित करके खाएं. ये सारी ही चीजें हार्मोन्‍स को संतुलित करने का काम करते हैं. बेसन का चिला घिया और पुदीना, धनिये की चटनी, लहसुन आद‍ि के अलावा बादाम, किशमिश, खजूर और सूरजमूखी या कद़दू के बीज भी खाएं. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Diet For Balancing Hormones, foods balance and unbalance hormones, what not to eat for breakfast
Short Title
हार्मोन्‍स को बैलेंस करने के लिए नाश्‍ते में शामिल करें ये चीजें, इनसे बनाएं दूर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हार्मोन्‍स को बैलेंस करने के लिए नाश्‍ते में शामिल करें ये चीजें, इनसे बनाएं दूरी
Caption

 

हार्मोन्‍स को बैलेंस करने के लिए नाश्‍ते में शामिल करें ये चीजें, इनसे बनाएं दूरी

 

Date updated
Date published
Home Title

Hormones Balancing Tips : हार्मोन्स संतुलित रखने के लिए ब्रेकफास्ट में क्या खाएं और क्या नहीं?